केंद्र व राज्य सरकार बिहार को विशेष राज्य की दर्जा को लेकर कर रही राजनीति, जल्द मिले विशेष राज्य का दर्जा- जाप - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 जून 2018

केंद्र व राज्य सरकार बिहार को विशेष राज्य की दर्जा को लेकर कर रही राजनीति, जल्द मिले विशेष राज्य का दर्जा- जाप

संपादक- आर. कुमार
जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के द्वारा विशाल धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जाप के जिला अध्यक्ष प्रो मोहन मंडल की अध्यक्षता में आयोजित धरना में जाप कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जाप सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में बेताहशा वृद्ध कर सरकार ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। मौके पर प्रदेश जाप के उपाध्यक्ष डॉ अशोक यादव ने कहा कि बिहार भारत का दूसरा सबसा बड़ा आबादी वाला अत्यंत गरीब राज्य है । राज्य की अधिकांश आबादी समुचित सिंचाई के अभाव में मानसून के बाद बाढ़ और सूखे के कारण निम्न उत्पादन वाली खेती पर निर्भर है। बिहार में लोगों की आजीविका मूल रूप से खेती से चलती है। यहां हर साल आने वाली बाढ़ से अरबो रुपए का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड से अलग होने के बाद बिहार को खनिज से प्राप्त होनी वाली रॉयल्टी से वंचित होना पड़ा है । राज्य में उद्योग और पूंजी निवेश के अभाव में बेरोजगारी चरम पर है। इस दृष्टि से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना अतिआवश्यक है।



युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल अनल, अखिलेश यादव, ई बिमल किशोर यादव उर्फ ललटू यादव, अशोक यादव, मो अलाउद्दीन व अजिर बिहारी  ने कहा कि कहा कि देश में विगत चार वर्षों से महंगाई चरम पर है। पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। निम्न वर्गीय लोग अब तेल भराने से इतराने लगे। इस महंगाई के दौर में सरकार चुप होकर बैठी हुई है । लेकिन जन अधिकार पार्टी चुप नहीं बैठेगी। सरकार के खिलाफ अनरवत आंदोलन किया जाएगा।
सांसद प्रतिनिधि रामकुमार बाबू, पिन्टू यादव, धीरेंद्र यादव, अनिल बंधु, चन्देशरी राम, सुनील कुमार सिंह, उमेश बाबू, प्रवेश यादव, रविन्द्र सिंह यादव, कलाम साहेब, रविन्द्र यादव, मुकेश कुमार मुन्ना, प्रिंस गौतम, संजीव कुमार, आशुतोष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू ,रामचंद्र पंडित व सीताराम यादव ने कहा कि आज कोई भी नेता विशेष राज्य की मांग पर कुछ नहीं बोल रहा है। इस दिशा में कारगर कदम उठाने से सरकार परहेज कर रही है। लेकिन चुनाव नजदीक आते ही गूंगा भी बोलने लगेगा। जाप के संरक्षक सह स्थानीय सांसद पप्पू यादव वर्ष 2003 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए अब आरपार की लड़ाई जाप शुरू करेगी। जब तक बिहार को बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नही मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।
धरना में सैकड़ों की संख्या में जाप कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान प्रेमसागर,  संतोषी, मुकेश कुमार, गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, नूतन सिंह, भानु प्रताप, सौरव सावन, उमेश कोइराला, विसो यादव, दीपक यादव, विवेक यादव, नवीन,  पुष्कर यादव, सतीश यादव, रामचन्द्र यदुवंशी, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान , कार्यालय उपसचीव शैलेन्द्र कुमार, छात्र जाप के विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, छात्र संघ  अध्यक्ष कुमार गौतम, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages