बीएनएमयू के कॉमर्स कॉलेज में कुलपति ने किए निरक्षण, कई शिक्षक व कर्मचारी मिले गायब - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 31 मई 2018

बीएनएमयू के कॉमर्स कॉलेज में कुलपति ने किए निरक्षण, कई शिक्षक व कर्मचारी मिले गायब

संपादक- आर.कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएनएमभी कॉलेज साहुगढ़ एवं पीएस कॉलेज मधेपुरा का कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीएनएमभी कॉलेज से 10 शिक्षक एवं 8 कर्मचारी बिना सूचना के गायब मिले। वहीं पीएस कॉलेज में 3 शिक्षक व 4 कर्मचारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। मौके पर कुलपति ने दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य को अनुपस्थित कर्मियों से शोकॉज करने का निर्देश दिया। साथ ही दोनों कॉलेज के प्राचार्य को कुलपति ने बायोमैट्रिक उपस्थिति की छायाप्रति अविलंब विवि कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस दौरान बीएनएमभी कॉलेज में निरीक्षण के दौरान देर से पहुंचे शिक्षक मृत्युजंय सिंह से कुलपति ने जवाब-तलब किया। मौके पर शिक्षक ने बताया कि वे कॉलेज कार्य से बाहर गए हुए थे।



शिक्षक के जवाब पर प्रभारी प्राचार्य डॉ किशोर कुमार ने अपनी सहमति प्रदान की। वहीं बताया गया कि अन्य अनुपस्थित शिक्षकों में अधिकांश शिक्षक उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर बाहर गए हैं। पीएस कॉलेज परिसर में हरा-भरा बगीचा देख कर कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कॉलेज में स्वच्छ वातावरण से छात्रों में पढ़ने की रूची बढ़ती है। इस दौरान पीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।  
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कहा कि कॉलेज में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों से विवि द्वारा जवाब मांगा जाएगा। इस संबंध में कुलसचिव को संबंधित शिक्षकों को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया है। इसमें बीएनएमभी कॉलेज में अनुपस्थित डॉ जटाशंकर यादव, डॉ जगदेव प्रसाद यादव, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ किशोर कुमार सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार यादव, डॉ शोभानंद शंभू, डॉ ब्रह्मानंद गोर्हत, डॉ कोशल किशोर भारती एवं पीएस कॉलेज के डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ अजय कुमार व डॉ एस के झा से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कई शिक्षक बिना अवकाश के कॉलेज से गायब थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages