पूर्णियां। जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एक शिष्टमंडल प्रांत एससी एसटी छात्र सह प्रमुख अशोक कुमार रजक के नेतृत्व में राजकीय अंबेदकर आवासीय उच्च विद्यालय जानकीनगर, ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट एवं भारतीय स्टेट बैंक चोपड़ा बाजार दौरा किया। कम्प्यूटर चोरी के मामले में राजकीय अंबेदकर आवासीय उच्च विद्यालय जानकीनगर के प्रधानाध्यापक हलधर प्रसाद मंडल को अभाविप के शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा, जिसमें ज्ञापन में मुख्यतः विद्यालय को कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त दस कम्प्यूटर 4 मई 2018 रोज शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी ली थी, जिसको अविलंब उद्भेदन एवं बरामदगी के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग की गई।
ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट में व्याप्त समस्याएँ एवं मांगों का ज्ञापन शिष्टमंडल ने प्रधानाध्यापक नरेन्द्र यादव को सौंपा गया। जिसमें +2 की पढ़ाई प्रारंभ करने, निर्माणाधीन अधूरा +2 भवन एवं कल्याण छात्रावास भवन से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने, निर्धारित समय सीमा में पाठ्यक्रम पूरा करने, विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला नियमित खोलकर उपकरण से छात्रों को परिचय एवं प्रयोग, पुस्तकालय एवं व्यायामशाला नियमित खोलने एवं उसका संचालन, खुले विद्यालय परिसर में चार दिवारी निर्माण, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत नेशनल स्कूल गेम्स - 2018-19 में छात्र-छात्राओं की भागीदारी के पहले विद्यालय में प्रशिक्षण, कला एवं संस्कृति में छात्र- छात्राओं की भागीदारी, गर्मी के दिनों में वर्ग में पंखे की व्यवस्था, क्रीड़ा मैदान का मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त करने, स्मारिका का विमोचन करने, छात्रों से अवैध शुल्क ना लेने, स्थापना दिवस एवं जमीनदाता का जयंती कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की गई। भारतीय स्टेट बैंक चोपड़ा बाजार में शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति राशि को अविलंब अंतरण की मांग की गई।
शिष्टमंडल में जिला संयोजक अभिषेक आनन्द, नगर मंत्री चंचल कुमार एवं नगर मंत्री चंचल कुमार शामिल थे।
ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट में व्याप्त समस्याएँ एवं मांगों का ज्ञापन शिष्टमंडल ने प्रधानाध्यापक नरेन्द्र यादव को सौंपा गया। जिसमें +2 की पढ़ाई प्रारंभ करने, निर्माणाधीन अधूरा +2 भवन एवं कल्याण छात्रावास भवन से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने, निर्धारित समय सीमा में पाठ्यक्रम पूरा करने, विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला नियमित खोलकर उपकरण से छात्रों को परिचय एवं प्रयोग, पुस्तकालय एवं व्यायामशाला नियमित खोलने एवं उसका संचालन, खुले विद्यालय परिसर में चार दिवारी निर्माण, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत नेशनल स्कूल गेम्स - 2018-19 में छात्र-छात्राओं की भागीदारी के पहले विद्यालय में प्रशिक्षण, कला एवं संस्कृति में छात्र- छात्राओं की भागीदारी, गर्मी के दिनों में वर्ग में पंखे की व्यवस्था, क्रीड़ा मैदान का मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त करने, स्मारिका का विमोचन करने, छात्रों से अवैध शुल्क ना लेने, स्थापना दिवस एवं जमीनदाता का जयंती कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की गई। भारतीय स्टेट बैंक चोपड़ा बाजार में शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति राशि को अविलंब अंतरण की मांग की गई।
शिष्टमंडल में जिला संयोजक अभिषेक आनन्द, नगर मंत्री चंचल कुमार एवं नगर मंत्री चंचल कुमार शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें