संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्विद्यालय में सोमवार को विवि छात्र संघ के अध्यक्ष कुमार गौतम ने कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से मुलाकात कर विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि पीजी विभाग में आज भी कई समस्या खड़ी है। उन्होंने पीजी सत्र को नियमित करने, पीजी संकाय के पास कैंटीन खोलने, पीजी विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने, प्रायोगिक कक्षा को सुदृढ करने, न्यू कैंपस में वाई-फाई की सुविधा अविलंब बहाल करने एवं प्रीपीएचडी की परीक्षा आयोजित करने की मांग की।
इसके अलावा अध्यक्ष ने डिग्री पार्ट वन,पार्ट टू एवं पार्ट र्थी की परीक्षा की तिथि घोषित कर अविलंब परीक्षा फॉर्म भराने की मांग की। इस दौरान जाप समर्थित विज्ञान संकाय के विवि प्रतिनिधि सौरव कुमार ने कहा छात्र संघ अध्यक्ष की छात्र हित में उठायी गई सारी मांग जायज है। इस पर विवि अमल करें। मौके पर जनअधिकार छात्र परिषद के जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि विवि के सभी छात्र अध्यक्ष के साथ खड़े हैं।
बीएन मंडल विश्विद्यालय में सोमवार को विवि छात्र संघ के अध्यक्ष कुमार गौतम ने कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से मुलाकात कर विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि पीजी विभाग में आज भी कई समस्या खड़ी है। उन्होंने पीजी सत्र को नियमित करने, पीजी संकाय के पास कैंटीन खोलने, पीजी विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने, प्रायोगिक कक्षा को सुदृढ करने, न्यू कैंपस में वाई-फाई की सुविधा अविलंब बहाल करने एवं प्रीपीएचडी की परीक्षा आयोजित करने की मांग की।
इसके अलावा अध्यक्ष ने डिग्री पार्ट वन,पार्ट टू एवं पार्ट र्थी की परीक्षा की तिथि घोषित कर अविलंब परीक्षा फॉर्म भराने की मांग की। इस दौरान जाप समर्थित विज्ञान संकाय के विवि प्रतिनिधि सौरव कुमार ने कहा छात्र संघ अध्यक्ष की छात्र हित में उठायी गई सारी मांग जायज है। इस पर विवि अमल करें। मौके पर जनअधिकार छात्र परिषद के जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि विवि के सभी छात्र अध्यक्ष के साथ खड़े हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें