सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की बैठक सम्पन्न - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 28 मई 2018

सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की बैठक सम्पन्न

संपादक- आर. कुमार
जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में रविवार देर शाम सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की बैठक न्यास समिति के अध्यक्ष सह सेवानिवृत जिला जज समीर कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए न्यास सचिव सह डीडीसी मुकेश कुमार ने सर्वप्रथम उच्च न्यायालय पटना से पारित आदेश पर चर्चा की। मौके पर सदस्यों ने कहा कि न्यास अयोग्य व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के भरोसे चल रही है। इस पर निर्णय लिया गया कि धार्मिक न्यास पर्षद के निर्देशानुसार बिना प्रक्रिया के नियम विरूद्ध बहाल कर्मचारियों को हटा कर योग्य कर्मचारियों को बहाल किया जाए। वहीं बैठक में न्यास की जमीन पर मुक्तिधाम बनाने और बाबा मंदिर के गर्भ गृह से पानी निकासी की योजना को हरी झंडी दी गई। वहीं न्यास की जमीन पर अगलगी पीड़ित दुकानदारों को दुकान मुहैया कराने के निर्णय पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी। कहा गया कि दुकानदारों पर न्यास का किराए मद में लगभग 72 लाख बांकी है। इसके अलावा न्यास के बजट को बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में मंदिर के आसपास रौशनी के लिए 51 लाईट लगाने का निर्णय गया। कहा गया कि लाईट वायपास, मंदिर परिसर एवं शिवगंगा के चारो तरफ लगाया जायेगा ।




अध्यक्ष व सचिव लेंगे कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का निर्णय
बैठक में न्यास के स्थायी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के मामले में निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष व सचिव इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। वहीं सड़क दुर्घटना में मृत राम कुमार पांडेय की जगह पर उसके पुत्र अभिमन्यु कुमार को नियुक्त करने का फैसला सचिव पर छोड़ा गया। वहीं न्यास कार्यालय के सभागार में कुर्सी, टेबुल, पंखा, ग्रिल, सीढी व रेलिंग लगाने का निर्णय लिया। बैठक में नियमानुसार 3 बैठक में नहीं आने वाले सदस्यों को हटाने के लिए पर्षद को लिखने का निर्णय लिया गया। मौके पर सदस्य उपेंद्र रजक, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, मदन श्रीवास्तव, प्रभारी प्रबंधक उदय कांत झा, प्रभारी लेखापाल मनोज ठाकुर, बाल किशोर यादव सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages