एपिसोड वन: बीएनएमयू में दलितों की हकमारी कर किया अब तक का सबसे बड़ा महाघोटाला, राजभवन ने मांगा जवाब, फंसे सब - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 1 मई 2018

एपिसोड वन: बीएनएमयू में दलितों की हकमारी कर किया अब तक का सबसे बड़ा महाघोटाला, राजभवन ने मांगा जवाब, फंसे सब

विवि संवादाता: बिट्टू कुमार यदुवंशी                       बीएनएमयू में अब तक के सबसे बड़े बीएड घोटाले को भी पीछे छोड़ कर एक बार फिर नियुक्ति-नामांकन महाघोटाला सामने आया है। बीएड घोटाला में तत्कालीन कुलपति सहित कई पदाधिकारियों को जेल जाना पड़ा था। इस बार दलितों की हकमारी कर B.Ed में फर्जी नामांकन होने पर राजभवन ने विवि से जवाब तलब किया है। एससी कोटे में सामान्य कोटि की छात्रा का नामांकन लेकर विवि पूरी तरह फंस गई है। खास बात यह है कि इस फर्जीवाड़ा में विवि के बड़े पदाधिकारी के साथ एक सिंडिकेट सदस्य भी शामिल हैं।



बी एन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत टीपी कॉलेज में हुई फर्जी B.Ed नामांकन की जांच विवि से होकर राजभवन तक पहुंच गई है । इस मामले में राजभवन ने संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय से जवाब तलब किया है। इधर, कुलपति ने प्रति कुलपति को उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर करवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि सामान्य श्रेणी की छात्रा ने  पिता की जगह पति के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर कॉलेज में एससी कोटे के तहत आवेदन की और इसी आधार पर नामांकन भी हो गया।                                      न्यूज़ एक्सप्रेस के अगले एपिसोड में साक्ष्य के साथ पढ़े महाघोटाला में शामिल विवि पदाधिकारियों का नाम.....

Post Bottom Ad

Pages