दर्दनाक : बिहार में साथ जी ना सके तो किया साथ मरने का वादा, प्रेमी युगल ने इस तरह दे दी जान - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

दर्दनाक : बिहार में साथ जी ना सके तो किया साथ मरने का वादा, प्रेमी युगल ने इस तरह दे दी जान

कटिहार । पोठिया ओपी क्षेत्र के डूमर कोसी बरंडी नदी में शुक्रवार की दोपहर को एक प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर जान दे दी। ग्रामीणों द्वारा दोनों के शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच-पड़ताल मेें जुट गई। घटना का कारण परिजनों द्वारा शादी का विरोध माना जा रहा है। 




पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। लड़की की पहचान निशा कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पोठिया ओपी क्षेत्र के डूमर गांव के ही डोमन राय की पुत्री थी। वहीं मृतक युवक की पहचान पूर्णिया जिले के काझा कोठी निवासी पवन मंडल के पुत्र मनीष मंडल (23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों ओढऩी से एक साथ गले में फंदा डाल नदी में कूदे थे। 
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को डूबते देखने के बाद दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पोठिया ओपी के सअनि उदय पासवान सदल बल पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया। सूचना मिलते ही समेली अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ लगी रही। 

Post Bottom Ad

Pages