दर्दनाक : प्रेम प्रसंग में हत्या: दिन-दहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या , जून में होने वाली थी शादी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

दर्दनाक : प्रेम प्रसंग में हत्या: दिन-दहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या , जून में होने वाली थी शादी

24 अप्रैल 2018
वैशाली । लड़की  की सगाई हो चुकी थी और जून में शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही आज कुछ युवकों ने उसकी तब गोली मारकर हत्या कर दी जब वह बाइक से अपने भाई के साथ दवा लेकर घर आ रही थी। प्रथमदृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
घटना वैशाली जिले के हाजीपुर-लालगंज रोड की है, जहां बाइक सवार युवकों ने 18 वर्षीया छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी, इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी अशोक कुमार सिंह की पुत्री थी। घटना मंगलवार की दोपहर के बाद हुई जब छात्रा सोनी कुमारी अपने भाई के साथ बाइक से हाजीपुर की ओर से अपने घर घटारो जा रही थी।


इसी बीच सदर थाना क्षेत्र में हाजीपुर-लालगंज रोड में मनुआ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे नजदीक से गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मनुआ में हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया है।
घटना के बाद छात्रा का भाई बेहोश हो गया है। छात्रा का नाम प्रीति रानी है। वह हाजीपुर-लालगंज रोड में स्थित रामविदेशी सिंह कॉलेज धनुषी की छात्रा थी। वह बाइक से दवा लेने के लिए भाई के साथ हाजीपुर आई थी और वापस घर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी सगाई हो चुकी थी और जून महीने में शादी होने वाली थी।

Post Bottom Ad

Pages