24 अप्रैल 2018
भोजपुर । छेड़खानी का विरोध करने पर दो साल पहले बिहार के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सरोज यादव की बहन शैल देवी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मंगलवार को एडीजे ने तीन आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
बता दें कि सरोज यादव की बहन आरा में ऑटो से चांदी बाजार जा रही थीं, तभी अचानक ऑटो ड्राइवर ने रास्ता बदल दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो ऑटो में सवार ड्राइवर समेत तीन और लोगों ने उनके साथ मारपीट की और ऑटो छोड़कर फरार हो गए।
गंभीर रूप से जख्मी महिला को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।