भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना भागलपुर-अमरपुर रोड पर लोहा पुल के पास मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे घटी, जहां खड़े ट्रक से तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर हो गई।
हादसे में हाइवा (डंपर) के दो खलासी (हेल्पर) की मौत हो गई और ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। मृतकों में पांडव मांझी (22) भिट्ठी गोरवा, बाराहाट और राजेश यादव (28) मैनाचक, अमरपुर शामिल हैं। जख्मी हाइवा ड्राइवर गुलशन यादव (मैनाचक, अमरपुर) का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में हाइवा (डंपर) के दो खलासी (हेल्पर) की मौत हो गई और ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। मृतकों में पांडव मांझी (22) भिट्ठी गोरवा, बाराहाट और राजेश यादव (28) मैनाचक, अमरपुर शामिल हैं। जख्मी हाइवा ड्राइवर गुलशन यादव (मैनाचक, अमरपुर) का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।