बड़ी खबर- कुमारखंड के लक्ष्मीपुर में मैजिक वैन व बस में भयंकर भिड़ंत, दो की मौत व कई घायल - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 अप्रैल 2018

बड़ी खबर- कुमारखंड के लक्ष्मीपुर में मैजिक वैन व बस में भयंकर भिड़ंत, दो की मौत व कई घायल

अभी-अभी बड़ी खबर कुमारखंड के लक्ष्मीपुर से आ रही है  ।जहां एक याराना बस ने एक मैजिक टैंपो को भयंकर रूप से टक्कर मार दिया । जिसके बाद एक यात्री की मौत हो गई है ।तथा कई घायल है । मिली जानकारी के अनुसार एबीवीपी के केपी कॉलेज उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया कि मैजिक टेंपो मीरगंज होते हुए कुमारखंड की ओर सवारी को लेकर जा रही थी । इसी बीच कुमारखंड के लक्ष्मीपुर मेन रोड के सामने से ही पटना वाली बस Yaarana जदिया के रास्ते आ रही थी ।



इसी बीच यह दुर्घटना घटी और टक्कर लगने के बाद मिल रही जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, मृतक की संख्या अधिक भी हो सकती है । तथा कई यात्री बुरी तरह से जख्मी है । उन्हें अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है ।तथा बताया जा रहा है कि उसमें भी कुछ की हालत काफी गंभीर है । हम पूरी रिपोर्ट कुछ देर के बाद पुनः प्रकाशित करेंगे आप इसके लिए न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ के पेज को लाइक करें तथा आप देखते रह न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ के सभी अपडेट को.....

Post Bottom Ad

Pages