बड़ी खबर- कोशी नदी में नाव पलटने से 8 की मौत, परिवार के चीख से हिला गांव - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 अप्रैल 2018

बड़ी खबर- कोशी नदी में नाव पलटने से 8 की मौत, परिवार के चीख से हिला गांव

भागलपुर । रविवार को बिहार के भागलपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। नवगछिया थाना क्षेत्र के रामनगर बिंदटोली के समीप रविवार शाम कोसी नदी में नाव डूबने के बाद से आठ लोगों की मौत हो गई। किसी का शव नहीं मिला है। सभी लापता बताये जा रहे हैं। वहीं, इनमें से सात लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया है। 
जानकारी के अनुसार, नौका पर सवार लोग पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र स्थित टोपिया बिंदटोली से शादी समारोह में शरीक होकर वापस लौट रहे थे। बिंदटोली निवासी भिखारी महतो की 27 अप्रैल को शादी थी, जिसमें शरीक होने के लिए नवगछिया के रामनगर बिंदटोली से उनके परिवार वाले पहुंचे थे। 




शादी मुंगेर जिले के चंडी स्थान में हुई थी। वहां से परिवार के लोग 28 अप्रैल को टोपिया बिंदटोली लौटे। 29 अप्रैल की शाम वहां से सभी लोग रामनगर बिंदटोली वापस आ रहे थे। साथ में दूल्हा भिखारी महतो भी थे। ये लोग मछली पकडऩे वाली एक छोटी नौका पर सवार थे। 
गांव के समीप ही अचानक नौका अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी लोग नदी में डूब गए। आसपास के ग्रामीणों ने सात लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया। लापता लोगों में लक्ष्मण महतो, राजू, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, निलेश कुमार, गुंजा कुमारी व रीता कुमारी सहित एक अन्य शामिल हैं। 
हादसे में भिखारी महतो, अमृत कुमार, सीता देवी, विद्या देवी, अंकुश कुमार सहित दो अन्य को बचा लिया गया। इन सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। लापता लोगों की खोज जारी है। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

Post Bottom Ad

Pages