आलमनगर में 15 बोतल शराब के साथ शराब कारोबारी धराया - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

आलमनगर में 15 बोतल शराब के साथ शराब कारोबारी धराया

संपादक- आर. कुमार
आलमनगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर 15 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार कारोबारी ने पुलिस के सामने अन्य शराब बेचने वाले शराब माफियाओं के नामों का खुलासा किया  है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण दुबे ने आलमनगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि काफी दिनों से आलमनगर पुलिस शराब बेचने वालों पर नजर रख रही थी। इस क्रम में  बुधवार को  बड़ी सफलता हाथ लगी। हालांकि छापेमारी के दौरान एक-दो अपराधी भागने में सफल रहा। जिसे पुलिस हर हालत में  गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि आलम नगर बाजार  में शादी के दौरान शराब मुहैया कराने लिए शराब कारोबारी एकत्रित हुए हैं।  सूचना मिलते ही पुलिस ने आलम नगर बाजार में छापेमारी की। वहां कैलाश सिंह के घर के सामने से पुलिस को देखते ही सभी शराब कारोबारी भागने लगे। मौके पर भाग रहे दो व्यक्ति के हाथों में शराब का थैला देखा गया।



भागने के क्रम में शराब का थैला छोड़कर अपराधी फरार हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति शराब  का थैला छिपाने लगा। पुलिस ने उसे थैला के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त  ने अपना सिंटू कुमार बताया। वह आलमनगर दक्षिणी पंचायत का रहने वाला है। पुलिस ने  जब  थैला की जांच की तो  उसमें से रॉयल स्टेज 375 मिलीलीटर का 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार सिंटू के निशानदेही पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की। छापामारी के दौरान एस  आई हरेराम सिंह, एएसआई गौरी शंकर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल थे ।

Post Bottom Ad

Pages