बाबा साहब निरंतर समाजिक उत्थान के लिए रहे प्रयत्नशील - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

बाबा साहब निरंतर समाजिक उत्थान के लिए रहे प्रयत्नशील

संपादक-आर.के.झा
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत वेद व्यास कॉलकज में बुधवार को बाबा साहेब की परिनर्वाण दिवस आयोजित की गयी. स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, गौवर्धन मेहता, संस्थापक सचिव डा रामचंद्र प्रसाद मंडल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया. इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर के जीवन दर्शन और कृति  हमेशा प्रासांगिक रहेगा. बाबा साहब संविधान की रचना की और विश्व बंधुत्व को  जगाया. आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश की स्थिति संतोषप्रद नहीं है.



उन्होंने कहा कि बिहार के कुल बजट का 2.1 प्रतिशत स्वास्थ्य पर और 2.8 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया  जाता है. जहां स्वास्थ्य और शिक्षा का यह हाल है वहां विकास की बात करना बेइमानी होगा. देश और समाज में बदलाव की आवश्यकता है. यह बदलाव तब ही संभव है जब बाबा साहब के सपनो का समाज और देश का निर्माण हो पायेगा.  मौके पर प्राचार्य डा आलोक कुमार ने कहा कि बाबा साहब निरंतर समाजिक उत्थान, समरस समाज, एवं सदभाव समभाव के लिए प्रयत्नशील रहे. हमारी सामाजिक विरासत एवं सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित संरक्षित रहे एवं समाज में बंधुतत्व ओर सदभावना का संचय हो, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. साहित्यकार एवं पूर्व प्राचार्य प्रो मणिभूषण वर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति की पुण्यतिथि आज हम मनाने को तैयार है, उनके जीवन से हमे सांसरिक संतों की जानकारी मिलती है. साहित्यकार दशरथ सिंह कुलिष ने कहा कि देश और राष्ट्र को संविधान निर्माण के अध्यक्ष के रूप में आंबेडकर को याद रखना होगा. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षण संस्थान की समृद्धता और विकास से ही छात्र का समग्र उन्नयन होगा. छात्र और युवा अपने राष्ट्र निर्माता और संविधान निर्माताओं के जीवन से अपने आप को अनुप्रेरित करें. समारोह की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के संस्थापक सचिव डा रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि संविधान में देश की आत्मा निहित है. बाबा साहेब को सिर्फ संविधान निर्माता के रूप में नहीं आपितु सामाजिक व्यवस्थाओं के नवनिर्माण के  लिए भी याद किये जाने की आवश्यकता है. मौके पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा एक मांग पत्र सांसद को समर्पित किया गया. सांसद पप्पू यादव ने महाविद्यालय से समग्र अतिक्रमण हटाये जाने का आश्वासन दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो फुलेश्वर पंडित ने किया. इस अवसर पर दयानंद यादव, प्रो रविंद्र यादव, कपिलदेव सिंह, मोहन मंडल, अखिलेश यादव, प्रो श्याम सुंदर मंडल, प्रो रावेंद्र राधव, प्रो अभय यादव, प्रो सीमा कुमारी, डा जमील अख्तर, अशोक मंडल, दीपनारायण यादव, युगल यादव, पुरमानंद राम, बाबा गंगा दास, चंदन कुमार, बिलो राम, सोनू पासवान, लखन लाल, ललन यादव, सोनी कुमारी, साधना कुमारी, ललिता कुमार सहित अन्य मौजूद थे. 

Post Bottom Ad

Pages