सहरसा
आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मोनू झा के नेतृत्व में सहरसा के दिव्यांग जनों के द्वारा आर एम कॉलेज ,सहरसा में वृक्षा रोपण किया गया । इस कार्यकम में दिव्यांग जनो के हिम्मत को बढ़ाने के लिए और वृक्षा रोपने के लिए भपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी अनिल कांत मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोशी विभाग प्रमुख संतोष जी व आर एम कॉलेज के प्रचार्य डॉ आर बी झा मौजूद थे । इस अवसर पर विभाग प्रचारक संतोष जी ने कहा कि स्वस्थ मन और वातावरण के लिए वृक्ष लगाना और उसका सेवा करना जरूरी है ।
वही डॉ अनिल कांत मिश्र ने कहा कि जिस तरह वातावरण दूषित हो रहा है और लोग अपने स्वार्थ को अच्छे से पूर्ति करने के लिए बिना सोचे समझे नित दिन प्राकर्तिक चीज़ को खत्म कर रहे है उस समय दिव्यांग जनो के द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पेड़ लगाने का कार्यक्रम करना काबिले तारीफ है और इस काम के लिए हम सभी दिव्यांग जनो को इस दिवस की शुभकामनाएं देते है । इनके जज्बे तथा सोच को सलाम करते है । प्रचार्य डॉ आर बी झा ने कहा कि स्वस्त तन, मन और जीवन जीने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है जिसे आज दिव्यांगों के द्वारा किया जा रहा है । इन सभी को दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं और जिस सोच से ये प्राकृति को बढ़ाने का सोच रहे है इसी तरह ये लोग रोज आगे बढ़े हमारा ये आशीर्वाद इन सबो को है । इस अवसर मूकबाधिर दिव्यांग धीरेंद्र कुमार,अजय कुमार, सत्यम कुमार राजेश कुमार, अस्थि दिव्यांग चंदन कुमार, मनीष कुमार, विजय कुमार, राज कुमार,धीरज कुमार,अरुण कुमार, सर्वण कुमार, अभाविप के नगर मंत्री अमरदीप कुमार, एएफडी जिला प्रमुख रौशन कुंवर, आरएसएस के छात्र महाविद्यालय प्रमुख योगेश भारद्वाज, सतीश कुमार, राकेश कुमार, सुमीत कुमार आदि मौजूद थे ।
आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मोनू झा के नेतृत्व में सहरसा के दिव्यांग जनों के द्वारा आर एम कॉलेज ,सहरसा में वृक्षा रोपण किया गया । इस कार्यकम में दिव्यांग जनो के हिम्मत को बढ़ाने के लिए और वृक्षा रोपने के लिए भपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी अनिल कांत मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोशी विभाग प्रमुख संतोष जी व आर एम कॉलेज के प्रचार्य डॉ आर बी झा मौजूद थे । इस अवसर पर विभाग प्रचारक संतोष जी ने कहा कि स्वस्थ मन और वातावरण के लिए वृक्ष लगाना और उसका सेवा करना जरूरी है ।
वही डॉ अनिल कांत मिश्र ने कहा कि जिस तरह वातावरण दूषित हो रहा है और लोग अपने स्वार्थ को अच्छे से पूर्ति करने के लिए बिना सोचे समझे नित दिन प्राकर्तिक चीज़ को खत्म कर रहे है उस समय दिव्यांग जनो के द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पेड़ लगाने का कार्यक्रम करना काबिले तारीफ है और इस काम के लिए हम सभी दिव्यांग जनो को इस दिवस की शुभकामनाएं देते है । इनके जज्बे तथा सोच को सलाम करते है । प्रचार्य डॉ आर बी झा ने कहा कि स्वस्त तन, मन और जीवन जीने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है जिसे आज दिव्यांगों के द्वारा किया जा रहा है । इन सभी को दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं और जिस सोच से ये प्राकृति को बढ़ाने का सोच रहे है इसी तरह ये लोग रोज आगे बढ़े हमारा ये आशीर्वाद इन सबो को है । इस अवसर मूकबाधिर दिव्यांग धीरेंद्र कुमार,अजय कुमार, सत्यम कुमार राजेश कुमार, अस्थि दिव्यांग चंदन कुमार, मनीष कुमार, विजय कुमार, राज कुमार,धीरज कुमार,अरुण कुमार, सर्वण कुमार, अभाविप के नगर मंत्री अमरदीप कुमार, एएफडी जिला प्रमुख रौशन कुंवर, आरएसएस के छात्र महाविद्यालय प्रमुख योगेश भारद्वाज, सतीश कुमार, राकेश कुमार, सुमीत कुमार आदि मौजूद थे ।