भागलपुर में हुई हत्या के विरोध में छात्रों ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 3 दिसंबर 2017

भागलपुर में हुई हत्या के विरोध में छात्रों ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला

मधेपुरा ।
भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत झंड़ापुर गांव में एक दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के विरोध में अंबेडकर छात्रावास के बैनर तले छात्रों ने शनिवार को सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया । प्रदर्शनकारियों के द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई ।


इस मौके पर राजहंस उर्फ मुन्ना पासवान ने कहा कि भागलपुर में हुई दलित परिवार की हत्या बहुत ही चिंताजनक है  जो  समाज के  लिए भी  काफी शर्मनाक है । आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें अगर सरकार व प्रशासन इस दिशा में विलंब कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा । छात्रों ने यह भी कहा कि उस परिवार की एक छात्रा बिंदु कुमारी पीएमसीएच पटना में भर्ती है उनके बेहतर इलाज की भी सरकार व्यवस्था करें और दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें । इस विरोध प्रदर्शन में डॉक्टर अंबेडकर छात्रावास के छात्र विकास कुमार, नीतीश कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.
Ads Ads

Post Bottom Ad

Pages