नैक से 'बी' ग्रेड मिलने पर कुलपति ने दी बधाई - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

नैक से 'बी' ग्रेड मिलने पर कुलपति ने दी बधाई

संपादक-आर.के.झा
बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय ने एसएनवाईएस कालेज, रामबाग, पूर्णिया को नैक से 'बी' ग्रेड मिलने पर हार्दिक बधाई दी है.  कुलपति ने कहा है कि 'बी' ग्रेड मिलना न केवल पूर्णिया जिला बल्कि पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. इसके लिए कालेज के प्रधानाचार्य सभी शिक्षक-कर्मचारी, विद्यार्थी, अभिभावक एवं मधेपुरा की आम जनता बधाई की पात्र है. 'बी' ग्रेड मिलने से एसएनवाईएस कालेज राष्ट्रीय स्तर के कालेजों में शुमार हो गया है. कुलपति के कार्यकाल में पूर्णिया कालेज, पूर्णिया और एम. एल. ए. कालेज, कस्बा एवं पार्वती साइंस कालेज, मधेपुरा को भी नैक से 'बी' ग्रेड मिल चुका है.



तीनों कालेजों को क्रमशः 2.44, 2.03 एवं 2.2 सीजीपीए प्राप्त हुआ था. इस तरह कई कालेजों को नैक की मान्यता मिलने से बीएनएमयू की प्रतिष्ठा बढ़ी है. कुलपति ने सभी महाविद्यालयों से अपील की है कि वे नैक मूल्यान्कन को गंभीरता से लें. जो महाविद्यालय मूल्यान्कन करा चुके हैं, वे आगे बेहतर प्रदर्शन की तैयारी करें. जिन महाविद्यालयों ने अभी तक मूल्यांकन नहीं कराया है, वे अविलंब इसकी प्रक्रिया शुरु करें. सभी महाविद्यालयों को नैक मूल्यान्कन में विश्वविद्यालय से हरसंभव मदद दी जाएगी. राजभवन में भी नैक मूल्यान्कन को लेकर चर्चा हुई है और सभी कालेजों को अविलंब नैक मूल्यान्कन कराने के निर्देश दिये गये हैं.

Post Bottom Ad

Pages