राजद के सांगठनिक चुनाव में जमकर हुई मारपीट, एक का सर फटा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 1 नवंबर 2017

राजद के सांगठनिक चुनाव में जमकर हुई मारपीट, एक का सर फटा

राजद के सांगठनिक चुनाव के दौरान पटना में कार्यकर्ता अापस में भिड़ गये। इस दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। घटना में एक व्‍यक्ति का सिर फट गया। वहीं, कई अन्‍य घायल हो गये।
पूर्व से तय कार्यक्रम के अनसुार, पटना के दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित श्रीकृष्ण चेतना परिषद में पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष का चुनाव होना था। इस सांगठनिक चुनाव के लिए लोग आये थे। इसी दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया।


मारपीट की घटना के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पूर्व सांसद सीताराम यादव ने जिलाध्‍यक्ष के चुनाव कार्यक्रम को स्‍थगित कर दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजद अपने संगठन का विस्तार में जुट गया है। नोटबंदी के खिलाफ आठ नवंबर को सभी जिलों में प्रस्तावित राजद की रैलियों को देखते हुए जगदानंद सिंह ने चुनाव में जुटे सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को तीन नवंबर को हर हाल में राज्य परिषद के सदस्यों की सूची प्रकाशित करने एवं चार से सात नवंबर के बीच प्रदेश अध्यक्षों, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है। 

Post Bottom Ad

Pages