संपादक- आर.के. झा
भूपेंद्र नारायण मंडल परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में गुरूवार को कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने सर्वदलीय छात्र संगठनों की बैठक बुलायी. इस दौरान करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कुलपति ने स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा मामले को लेकर सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता की. कुलपति ने कहा कि वे सत्र नियमित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं. सभी परीक्षाओ का ससमय संचालन और त्रूटिरहित परीक्षाफल प्रकाशन सुनिश्चित किया जा रहा है. स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा के मामले में भी विश्वविद्यालय गंभीरता से काम कर रही है. पूरे मामले के जांचोपरांत छह नवंबर के बाद स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा-तिथि घोषित की जायेगी. इसके पूर्व 6 नवंबर को विश्विद्यालय की एक टीम पूर्णिया जायेगी. जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है, यदि उन्हें प्रवेश-पत्र नहीं मिला हो, तो वे आवश्यक कागजातों के साथ पूर्णिया कालेज, पूर्णिया में 6 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक टीम के सदस्यों से मिलेंगे. टीम छात्रों के मामले पर त्वरित कार्रवाई करेगी और मौके पर ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
वहीं छात्र संगठनों ने विवि के इस अनोखे पहल की सराहना की. बैठक में छात्र संगठन के प्रतिनिधि मो. वसीम उद्दीन, मनीष कुमार, निशांत यादव, गौरव कुमार, संतोष कुमार राज, दीपक यादव, हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, राहुल यादव, रंजन यादव, संजीव कुमार, रौशन कुमार बिट्टु, रूपेश यादव, हिमांशु शेखर, शैलेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार राज, सौरभ कुमार, आमोद कुमार यादव, रितेश कुमार, विभिषण कुमार, निशांत यादव, अन्नु कुमारी, बबीता कुमारी, प्रीति कुमारी, उद्धव कुमार, मो. जावेद आलम, हिमांशु झा, संतोष कुमार सुमन, अमन कुमार रितेश, प्रवीण यादव, ईसा असलम, शशि कुमार यादव, छोटू कुमार, रूपेश यादव, दीपक यादव, बिकास कुमार, आकाश यादव, मुरारी कुमार, रवि कुमार, कुसुम कुमार, दिलीप कुमार दिल, नितिश कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक यादव, आनंद राज, सोनू कुमार, आमोद कुमार, उपेन्द्र कुमार भारत, सारंग तनय आदि उपस्थित थे. वार्ता के क्रम परीक्षा नियंत्रक को हटाने का मुद्दा रहा. इस दौरान सभी छात्र संगठन ने एक स्वर में कुलपति से परीक्षा नियंत्रक को अविलंब हटाने की मांग की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मुदों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. सर्वप्रथम परीक्षा नियंत्रक को हटाने, स्नातक पार्ट वन मामले में दोषी कॉलेज की मान्यता तुरंत रद्द किया जाय एवं दोषी पदाधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाई किया जाय. स्नातक पार्ट वन तथा सभी विलंब चल रहे सत्र को नियमित करने हेतु क्या किया जा रहा है विवि द्वारा स्पष्ट किया जाय. वर्षों से जमे पदाधिकारियों को अविलंब विवि से स्थानांतरण हो, पूर्व छात्र संघ चुनाव की घोषणा कई बार विवि द्वारा की गयी थी कि आखिर अभी तक विवि द्वारा स्पष्ट नीति क्यों नहीं अपनाई जा रही है. इससे पहले छात्र जदयू के प्रतिनिधि अमोद कुमार ने सर्वप्रथम स्नातक पार्ट वन की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की. अभाविप के संतोष राज ने कहा कि विवि ने किन परिस्थिति में दो दो बार परीक्षा को स्थगित किया. विवि ने सोमवार को बिना किसी छुट्टी के उस दिन को छुट्टी घोषित कर दिया गया. उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की. राहुल यादव ने कुलपति से मांग किया कि अविलम्ब छात्र हित में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा तिथि जारी की जाय. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा इस विवि में तीन मूल समस्या वर्षों से है जो आज तक दूर नही ही पाया है.उन्होंने कहा कि प्रवेश,परीक्षा और परिणाम यहां की मूल समस्या है और इसे आजतक दूर नही किया जा सका है. अभाविप के रंजन यादव ने कहा कि विवि की अनियमितता आज तक सुधर नही पाई है. एआईएसएफ के हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किशनगंज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की हुई गिरफ्तारी को रिहा कराने का आग्रह कुलपति से किया. छात्र जाप प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर ने अपनी बात जोड़दार तरीके से रखी और कुलपति के सामने पूर्णिया के उन चार पांच कॉलेजों के भ्रष्टाचार का पूरा पोल खोल दिया. छात्र राजद के संजीव कुमार ने कहा कि वर्षों से जमे अधिकारी विवि में भ्र्ष्टाचार के जड़ है इसे अविलम्ब हटाया जाय. परीक्षा स्थगित के मामले में जो भी दोषी पदाधिकारी है उसपर कार्रवाई की जाय. जाप के प्रधान महासचिव ई मुरारी कुमार ने कुलपति से छात्र प्रतिनिधि और कुलपति वार्ता को आगे भी कराते रहने का आग्रह किया. इधर कुलपति ने कहा कि नए परिसर में छात्रों को आने जाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है. वहीं मौके पर सांसद कार्यालय के उपसचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्रों के आने जाने की लिए सांसद पप्पू यादव की तरफ से बस की व्यवस्था की जा चुकी है जल्द ही सांसद पप्पू की ओर से विवि प्रशासन को बस सुपुर्द कर दिया जायेगा.
भूपेंद्र नारायण मंडल परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में गुरूवार को कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने सर्वदलीय छात्र संगठनों की बैठक बुलायी. इस दौरान करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कुलपति ने स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा मामले को लेकर सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता की. कुलपति ने कहा कि वे सत्र नियमित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं. सभी परीक्षाओ का ससमय संचालन और त्रूटिरहित परीक्षाफल प्रकाशन सुनिश्चित किया जा रहा है. स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा के मामले में भी विश्वविद्यालय गंभीरता से काम कर रही है. पूरे मामले के जांचोपरांत छह नवंबर के बाद स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा-तिथि घोषित की जायेगी. इसके पूर्व 6 नवंबर को विश्विद्यालय की एक टीम पूर्णिया जायेगी. जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है, यदि उन्हें प्रवेश-पत्र नहीं मिला हो, तो वे आवश्यक कागजातों के साथ पूर्णिया कालेज, पूर्णिया में 6 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक टीम के सदस्यों से मिलेंगे. टीम छात्रों के मामले पर त्वरित कार्रवाई करेगी और मौके पर ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
वहीं छात्र संगठनों ने विवि के इस अनोखे पहल की सराहना की. बैठक में छात्र संगठन के प्रतिनिधि मो. वसीम उद्दीन, मनीष कुमार, निशांत यादव, गौरव कुमार, संतोष कुमार राज, दीपक यादव, हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, राहुल यादव, रंजन यादव, संजीव कुमार, रौशन कुमार बिट्टु, रूपेश यादव, हिमांशु शेखर, शैलेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार राज, सौरभ कुमार, आमोद कुमार यादव, रितेश कुमार, विभिषण कुमार, निशांत यादव, अन्नु कुमारी, बबीता कुमारी, प्रीति कुमारी, उद्धव कुमार, मो. जावेद आलम, हिमांशु झा, संतोष कुमार सुमन, अमन कुमार रितेश, प्रवीण यादव, ईसा असलम, शशि कुमार यादव, छोटू कुमार, रूपेश यादव, दीपक यादव, बिकास कुमार, आकाश यादव, मुरारी कुमार, रवि कुमार, कुसुम कुमार, दिलीप कुमार दिल, नितिश कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक यादव, आनंद राज, सोनू कुमार, आमोद कुमार, उपेन्द्र कुमार भारत, सारंग तनय आदि उपस्थित थे. वार्ता के क्रम परीक्षा नियंत्रक को हटाने का मुद्दा रहा. इस दौरान सभी छात्र संगठन ने एक स्वर में कुलपति से परीक्षा नियंत्रक को अविलंब हटाने की मांग की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मुदों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. सर्वप्रथम परीक्षा नियंत्रक को हटाने, स्नातक पार्ट वन मामले में दोषी कॉलेज की मान्यता तुरंत रद्द किया जाय एवं दोषी पदाधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाई किया जाय. स्नातक पार्ट वन तथा सभी विलंब चल रहे सत्र को नियमित करने हेतु क्या किया जा रहा है विवि द्वारा स्पष्ट किया जाय. वर्षों से जमे पदाधिकारियों को अविलंब विवि से स्थानांतरण हो, पूर्व छात्र संघ चुनाव की घोषणा कई बार विवि द्वारा की गयी थी कि आखिर अभी तक विवि द्वारा स्पष्ट नीति क्यों नहीं अपनाई जा रही है. इससे पहले छात्र जदयू के प्रतिनिधि अमोद कुमार ने सर्वप्रथम स्नातक पार्ट वन की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की. अभाविप के संतोष राज ने कहा कि विवि ने किन परिस्थिति में दो दो बार परीक्षा को स्थगित किया. विवि ने सोमवार को बिना किसी छुट्टी के उस दिन को छुट्टी घोषित कर दिया गया. उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की. राहुल यादव ने कुलपति से मांग किया कि अविलम्ब छात्र हित में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा तिथि जारी की जाय. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा इस विवि में तीन मूल समस्या वर्षों से है जो आज तक दूर नही ही पाया है.उन्होंने कहा कि प्रवेश,परीक्षा और परिणाम यहां की मूल समस्या है और इसे आजतक दूर नही किया जा सका है. अभाविप के रंजन यादव ने कहा कि विवि की अनियमितता आज तक सुधर नही पाई है. एआईएसएफ के हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किशनगंज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की हुई गिरफ्तारी को रिहा कराने का आग्रह कुलपति से किया. छात्र जाप प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर ने अपनी बात जोड़दार तरीके से रखी और कुलपति के सामने पूर्णिया के उन चार पांच कॉलेजों के भ्रष्टाचार का पूरा पोल खोल दिया. छात्र राजद के संजीव कुमार ने कहा कि वर्षों से जमे अधिकारी विवि में भ्र्ष्टाचार के जड़ है इसे अविलम्ब हटाया जाय. परीक्षा स्थगित के मामले में जो भी दोषी पदाधिकारी है उसपर कार्रवाई की जाय. जाप के प्रधान महासचिव ई मुरारी कुमार ने कुलपति से छात्र प्रतिनिधि और कुलपति वार्ता को आगे भी कराते रहने का आग्रह किया. इधर कुलपति ने कहा कि नए परिसर में छात्रों को आने जाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है. वहीं मौके पर सांसद कार्यालय के उपसचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्रों के आने जाने की लिए सांसद पप्पू यादव की तरफ से बस की व्यवस्था की जा चुकी है जल्द ही सांसद पप्पू की ओर से विवि प्रशासन को बस सुपुर्द कर दिया जायेगा.
बैठक में सभी छात्र नेताओं ने कहा कि पार्ट वन परीक्षा स्थगन मामले की पूरी तरह जांच हो साथ ही साथ अविलंब परीक्षा तिथि घोषित हो. इसके अलावे पूर्णिया स्थित चार कॉलेजों का संबद्धन रद्द करने की मांग छात्र प्रतिनिधियों ने की. उन्होंने विवि में हुए तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि छात्र ऐसा कार्य नही करते है. इधर कुलपति ने कहा कि नए परिसर में छात्रों को आने जाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है. वहीं मौके पर सांसद कार्यालय के उपसचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्रों के आने जाने की लिए सांसद पप्पू यादव की तरफ से बस की व्यवस्था की जा चुकी है जल्द ही सांसद पप्पू की ओर से विवि प्रशासन को बस सुपुर्द कर दिया जायेगा. बैठक में उपस्थित कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह, पीआरओ डा सुधांशु शेखर सहित अन्य विवि के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. राष्ट्रीय जनता दल के विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार ने गंभीरता से छात्र हित के सभी समस्याओं से कुलपति महोदय को अवगत कराया और कहा कि चार कॉलेजों के विद्यार्थी के कारण आज 90 हजार विद्यार्थियों का जीवन दाव पर लग गया जो पूर्ण रुप से अनुचित है. विवि अध्यक्ष संजीव कुमार ने अपना सुझाव देते हुए कहा की विवादित 3 कॉलेजों की परीक्षा बाद में भी ली जा सकती थी, अविवादित शेष सभी कॉलेजों की परीक्षा ले ली जाती तो इतना बड़ा आंदोलन बीएनएमयू को नहीं झेलना पड़ता.वार्ता में उपस्थित छात्र राजद के प्रधान महासचिव नीतीश कुमार उर्फ जापानी, महासचिव राजेश टाइगर, जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष विकास यादव,जिला प्रधान महासचिव रुपेश यादव ने कुलपति को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा.पीजी छात्र संघ के माधव कुमार, सौरभ कुमार, विभीषण कुमार, रामलखन कुमार ने मांग उठाते हुए कहा कि सत्र नियमितिकरण हेतु प्रतिबद्धता, पीजी के सभी सेमेस्टर का अतिशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित किया जाय, अगले सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा हेतु फार्म भराने एवं परीक्षा की तिथि अतिशीघ्र घोषित किया जाय, आतंरिक परीक्षा की तिथि विवि द्वारा घोषित किया जाय,सीआइए का अंक मुख्य परीक्षा से पहले विभाग द्वारा जारी करवाया जाय, विवि में स्नातकोत्तर गणित, संस्कृत और संगीत विभाग की स्थापना की जाय, नये कैंपस मंस यातायात की सुविधा एवं पीने योग्य पानी की समुचित व्यवस्था करवाया जाय. छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास की व्यवस्था, प्रत्येक विभाग में प्राध्यापकों की कमी दूर की जाय.