विवि अंतर्गत पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में नैक मूल्यांकन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 9 अक्टूबर 2017

विवि अंतर्गत पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में नैक मूल्यांकन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी

सम्पादक- आर.के. झा
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में नैक मूल्यांकन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. 13-14 अक्तूबर को नैक मूल्यांकन हेतु नैक की टीम आ रही है. पीएस कॉलेज के नैक कॉडिनेटर डा रमेश कुमार ने बताया कि 13 एवं 14 अक्टूबर को आ रही नैक टीम को लेकर महाविद्यालय को सहमति पत्र प्राप्त हो गया है.  इसको लेकर कालेज में साफ-सफाई, भवन-निर्माण आदि कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. साथ ही पेयजल, खेलकूद

आदि की व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है. इसके अलावा पुस्तकालय को अद्यतन किया गया है. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर डॉ अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ फारूक अली भी अपने स्तर से इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस सिलसिले में  कुछ दिनों पूर्व ही दोनों पदाधिकारियों  ने कालेज आकर तैयारियों की समीक्षा की थी और आवश्यक निर्देश दिये थे. तदुपरांत तैयारी  में सहयोग के लिए तिलकामान्झी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में नैक मूल्यांकन की तैयारी का अनुभव रखने वाले दो विशेषज्ञों का प्रजेंटेशन हुआ. इनमें पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार चौधरी एवं आईक्यूएसी के पूर्व कोआर्डिनेटर प्रो. (डॉ.) इकबाल शामिल है. दोनों विशेषज्ञों ने नैक मूल्यांकन की  तैयारियों का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. प्रधानाचार्य डॉ राजीव सिन्हा  ने कहा कि वे अपनी ओर से मूकम्मल तैयारी हेतु प्रतिबद्ध हैं. उन्हें विश्वविद्यालय से भी हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है.


- दस्तक पत्रिता का हुआ लोकार्पण -


नैक की तैयारी में पीएस कॉलेज में बीएड विभाग के कर्मी जूट गये है. वे दिन रात कार्य कर रहे है. पीएस कॉलेज के नैक कॉडिनेटर डा रमेश कुमार ने तैयारी में सहयोग कर रहे बीएड कर्मी बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि इस तैयारी के तहत दस्तक पत्रिका का प्रकाशन किया गया है. चालीस आलेखों से परिपूर्ण पत्रिका का लोकार्पण कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय एवं प्रतिकुलपति प्रो डा फारूक अली ने  किये थे.


- पीएस कॉलेज को मिल सकता है ए ग्रेड -


नैक विशेषज्ञ बताते है कि नैक कुल एक हजार प्वाइंट पर ग्रेड देता है.  इसमें अंगिभूत कालेजों के लिए करिकूलम में 150, शिक्षण- अभिगम एवं मूल्यांकन में 300, शोध में 150, आधारभूत संरचना एवं शिक्षण प्रविधि में 100, स्टूडेंट स्पोर्ट्स में 100, लीडरशिप एवं मैनेजमेंट में 100 और इनोवेशन में 100 प्वाइंट निर्धारित है. इन बिन्दुओं पर कालेज की पीएस कॉलेज तैयारी अच्छी है. कुछ बिन्दुओं पर कार्य जारी है. पीएस कालेज को ए ग्रेड मिलने की उम्मीद की जा सकती है.


- नैक से मूल्यांकन कराना अनिवार्य -


मालूम हो कि यूजीसी ने सभी कालेजों को नैक से मूल्यांकन कराना अनिवार्य कर दिया है.  ऐसा नहीं करने पर कॉलेजों को कोई अनुदान नहीं मिलेगा. नैक से ए++, ए+,ए,बी++,बी+,बी एवं सी ग्रेड दिया जाता है. यदि कालेज को कम से कम बी ग्रेड मिल जाए, तो उसे राष्ट्रीय  उच्चतर शिक्षा अभियान  (रूसा) से 5 करोड़ रू. मिलना तय है.


 एच एस कॉलेज कला भवन बनाने की मांग


भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत एच एस कॉलेज उदाकिशुनगंज के प्राचार्य डा बीएन विवेका ने आभार व्यक्त करते हुए जदयू के कमलेश्वरी मेहता को कहा कि पत्र के आलोक में यदि पुरानी मंच की जगह पर कला भवन मंच का निर्माण विधायक, बिहारीगंज के द्वारा किया जाता है तो महाविद्यालय को कोई आपत्ति नहीं होगी. बल्कि समाज एवं छात्र हित में यह कार्य साधुवाद के योग्य होगा. 

Post Bottom Ad

Pages