राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी और संघ से जुड़े लोगों ने स्वागत किया. वो आज ही भोजपुर जिले के आरा शहर स्थित चंदवा में हो रहे विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल होने जायेंगे.
भागवत सड़क मार्ग से आरा पहुंचेंगे जहां वो शाम के चार बजे आरा में हो रहे धर्म महासम्मलेन में जायेंगे.
वो आरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल यानी गुरूवार को वहां के रामनगर मुहल्ले में संघ के शाखा का शिलान्यास करेंगे. आरा में हो रहे इस धर्म महासम्मेलन में आज सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
मोहन भागवत और नीतीश कुमार अलग-अलग वक्त पर सम्मेलन में उपस्थित होंगे. सीएम दोपहर बाद एक बजे जबकि मोहन भागवत शाम को यज्ञ में जायेंगे. महायज्ञ की पूर्णाहुति 5 अक्टूबर को होने वाली है. आरा में 4 और 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन, संत सम्मेलन और श्रीवैष्णव सम्मेलन हो रहा है जिसमें देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
भागवत सड़क मार्ग से आरा पहुंचेंगे जहां वो शाम के चार बजे आरा में हो रहे धर्म महासम्मलेन में जायेंगे.
वो आरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल यानी गुरूवार को वहां के रामनगर मुहल्ले में संघ के शाखा का शिलान्यास करेंगे. आरा में हो रहे इस धर्म महासम्मेलन में आज सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
मोहन भागवत और नीतीश कुमार अलग-अलग वक्त पर सम्मेलन में उपस्थित होंगे. सीएम दोपहर बाद एक बजे जबकि मोहन भागवत शाम को यज्ञ में जायेंगे. महायज्ञ की पूर्णाहुति 5 अक्टूबर को होने वाली है. आरा में 4 और 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन, संत सम्मेलन और श्रीवैष्णव सम्मेलन हो रहा है जिसमें देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.