निवेशकों को बिहार में उद्योग लगाने को लुभाने में लगी है बिहार सरकार, स्थापित किया 500 करोड़ का वेंचर फंड - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

निवेशकों को बिहार में उद्योग लगाने को लुभाने में लगी है बिहार सरकार, स्थापित किया 500 करोड़ का वेंचर फंड

निवेशको की आस में टक-टकी लगाए बिहार सरकार अब स्टार्ट अप के जरिए निवेशकों को लुभाने में लगी है.बिहार सरकार ये दावा कर रही है कि उसकी स्टार्ट अप नीति सबसे अच्छी है और अब वो देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो उद्यमियों को सीड मनी देगा.

हम बात कर रहे हैं बिहार के युवा उद्यमी की जो बिहार सरकार के स्टार्ट अप नीति से खुश हैं और कहते हैं कि अब सरकार को सही तरीके से नीति लागू करने की जरुरत है. 

भागलपुरी सिल्क के क्षेत्र में काम कर रही महिला उद्यमी भी मानती है सरकार कि इस पहल से उद्यम का एक माहौल बन रहा है.

बिहार सरकार ने स्टार्टअप नीति के लिए 500 करोड़ का वेंचर फंड स्थापित किया है जिससे यूवा उद्यमियों के नए आएडियाज को साकार किया जा सके. वही कई साल से बिहार में मखाना इंडस्ट्री चला रहे सत्यजीत मानते हैं पहल अच्छी है और सरकार अगर दिए गए पैसे पर टैक्स ना ले तो बेहतर होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपन स्टार्ट अप इंडिया में 5 स्टार्ट अप का जिक्र किया जिनमें 3 बिहार से हैं.इसीलिए अब नीति लागू होने के बाद यहां के यूवा उद्यमियों को एक बेहतर सवेरे का इंतजार है.

Post Bottom Ad

Pages