निवेशको की आस में टक-टकी लगाए बिहार सरकार अब स्टार्ट अप के जरिए निवेशकों को लुभाने में लगी है.बिहार सरकार ये दावा कर रही है कि उसकी स्टार्ट अप नीति सबसे अच्छी है और अब वो देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो उद्यमियों को सीड मनी देगा.
हम बात कर रहे हैं बिहार के युवा उद्यमी की जो बिहार सरकार के स्टार्ट अप नीति से खुश हैं और कहते हैं कि अब सरकार को सही तरीके से नीति लागू करने की जरुरत है.
भागलपुरी सिल्क के क्षेत्र में काम कर रही महिला उद्यमी भी मानती है सरकार कि इस पहल से उद्यम का एक माहौल बन रहा है.
बिहार सरकार ने स्टार्टअप नीति के लिए 500 करोड़ का वेंचर फंड स्थापित किया है जिससे यूवा उद्यमियों के नए आएडियाज को साकार किया जा सके. वही कई साल से बिहार में मखाना इंडस्ट्री चला रहे सत्यजीत मानते हैं पहल अच्छी है और सरकार अगर दिए गए पैसे पर टैक्स ना ले तो बेहतर होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपन स्टार्ट अप इंडिया में 5 स्टार्ट अप का जिक्र किया जिनमें 3 बिहार से हैं.इसीलिए अब नीति लागू होने के बाद यहां के यूवा उद्यमियों को एक बेहतर सवेरे का इंतजार है.
हम बात कर रहे हैं बिहार के युवा उद्यमी की जो बिहार सरकार के स्टार्ट अप नीति से खुश हैं और कहते हैं कि अब सरकार को सही तरीके से नीति लागू करने की जरुरत है.
भागलपुरी सिल्क के क्षेत्र में काम कर रही महिला उद्यमी भी मानती है सरकार कि इस पहल से उद्यम का एक माहौल बन रहा है.
बिहार सरकार ने स्टार्टअप नीति के लिए 500 करोड़ का वेंचर फंड स्थापित किया है जिससे यूवा उद्यमियों के नए आएडियाज को साकार किया जा सके. वही कई साल से बिहार में मखाना इंडस्ट्री चला रहे सत्यजीत मानते हैं पहल अच्छी है और सरकार अगर दिए गए पैसे पर टैक्स ना ले तो बेहतर होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपन स्टार्ट अप इंडिया में 5 स्टार्ट अप का जिक्र किया जिनमें 3 बिहार से हैं.इसीलिए अब नीति लागू होने के बाद यहां के यूवा उद्यमियों को एक बेहतर सवेरे का इंतजार है.