राम विलास ने दिया बड़ा बयान, जानिए उन्होंने किसको बाताया अपने बाद बनेंगे लोजपा प्रमुख - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 8 अक्टूबर 2017

राम विलास ने दिया बड़ा बयान, जानिए उन्होंने किसको बाताया अपने बाद बनेंगे लोजपा प्रमुख

राजगीर में चल रहा लोक जनशक्ति पार्टी का सम्मेलन कल संपन्न हो गया। इस सम्मेलन में पार्टी की तरफ से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह मशविरा करने के साथ ही कई फैसले भी लिये गए और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
लेकिन इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि रामविलास पासवान के बाद पार्टी का सुप्रीमो कौन होगा? सबकी ज़ुबान पर ये सवाल था कि क्या रामविलास पासवान के पुत्र चिराग़ उनकी राजनीतिक विरासत को सहेज कर रख सकते हैं?



इसका जवाब देते हुए रामविलास ने खुद स्पष्ट कर दिया कि उनके बाद चिराग़ ही पार्टी के सर्वेसर्वा होंगे। रामविलास ने कहा कि चिराग में वह योग्यता है कि वो पार्टी की कमान संभाल लेंगे, उन्होंने यह साबित किया है। 

वंशवाद कामयाबी का मंत्र नहीं हो सकता : राम विलास पासवान

हालांकि रामविलास पासवान का कहना है कि चिराग़ को ख़ुद को साबित करना होगा नहीं तो रामविलास पासवान के पुत्र होने के नाते राजनीति में बहुत दिनों तक चलना सम्भव नहीं। पासवान ने चिराग़ की तारीफ़ करते हुए यह भी सफ़ाई दिया कि भाजपा के साथ 2014 में जाने का निर्णय उनका था जिसके कारण एक साथ छह सांसद चुने गए।

रामविलास का दावा है कि जमुई जैसे नक्‍सल प्रभावित इलाक़े से चिराग़ सांसद चुने गए जो साबित करता है कि वो लोगों में लोकप्रिय हैं। 

चिराग़ को स्थापित करने के लिए रामविलास पासवान ने अभी से ये कहना शुरू कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों को नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को ज़्यादा सीटें मिले उसके लिये त्याग करने के लिए अभी से तैयार रहना चाहिए। रामविलास को अब उम्मीद है कि नीतीश कुमार के साथ आने से सभी उम्‍मीदवारों की जीत की संभावना बढ़ गई है।

Post Bottom Ad

Pages