बिहार में गैंग रेप का सिलसिला सा चल पड़ा है। ताजा मामला हाजीपुर का है, जहां ट्रेन से उतरी एक युवती के साथ ऑटो चालक व उसके साथी ने गैंगरेप किया। इसके पहले दिवाली की रात ही पटना में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप की घटना हुई थी।
जानकारी के अनुसार बीती रात हाजीपुर स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरी युवती पटना के लिए ऑटो पकड़ने ऑटो स्टैंड पहुंची। वहां से पटना पहुंचाने के लिए एक ऑटो वाले ने उसे बैठाया।
ऑटो में उसका एक साथी भी बैठा। पटना पहुंचाने के बहाने वह युवती को कोनहारा घाट के पास ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
ऑटो चालक ने साजिश के तहत ऑटो में सवार अन्य यात्रियों को रास्ते में ही उतार दिया तथा युवती को एकांत में ले जाकर गैंग रेप किया। घटना के दौरान युवती ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई की तथा किसी को इसकी जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
युवती ने घटना की एफआइआर दर्ज कराई। इसपर कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। फरार आरोपी पान दुकानदार बताया जाता है।
विदित हो कि बीते एक महीने के भीतर बिहार में गैंग रेप की कई बड़ी वारदातें सामने आई हैं। हाल ही में राजधानी पटना के राजीव नगर में दिवाली की रात भी 10वीं की एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है।