संपादक:आर.के.झा -
मधेपुरा में दो अलग अलग जगहों पर ऑटों पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में पांच की हालात गंभीर बतायी जा रही है. दोनों ही घटना में ऑटो सवार सभी लोग गंगा स्नान करने जा रहे है. परंतु गंगा स्नान करने की वजाय ये लोग अस्पताल पहुंच गये. पहली घटना कुमारखंड प्रखंड की है. कुमारखंड प्रखंड के रानीपटटी सुखासन से गंगा स्नान के लिए जा रहा ऑटो कोल्हाईपटटी गांव में पलट गया. इसमें सवार लोगों को चोटें लगी तथा दो व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत के सुखासन गांव वार्ड संख्यां-06 से गंगा स्नान के लिए स्थानीय अजय कुमार सिंह के ऑटो से मनिहारी घाट जा रहे थे. इस दौरान एनएच-107 पर कोल्हाय पटटी गांव के पास एनएच में बने गढ़े में पलटी मार दिया.
पल्टी मारने के कारण ऑटो में सवार 12 व्यक्ति को जहां हल्की चोटें लगी. वहीं देबू मंडल एवं गुलया देवी पति सज्जन ऋषिदेव को काफी चोटें लगी. चोट लगने के कारण दोनों की हालत गंभीर हो गई. इसी स्थानीय लोगों के द्वारा ऑटो से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद शेष लोग स्थल से ही बिना गंगा स्नान किए गांव वापस लौट आये. वहीं दूसरी घटना आलमनगर प्रखंड स्थित इटहरी पंचायत के भवंरपुर की बतायी जा रही है. शुक्रवार की शाम भवंरपुर से गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ऑटो भागलपुर भटगामा जीरोमाइल के समीप पलटी गयी. इसमें ऑटो सवार सभी 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरा आटो महादेवपुर घाट के लिए जब निकला तो भागलपुर भटगामा जीरो माइल पर आते ही एक चिमनी के पास मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से सभी को ऑटो से बाहर निकाला गया. वहीं चौसा थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह को घटना की सूचना दी गयी. थाना प्रभारी ने स्थल पर खुद को पहुंच कर सभी घायलों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. पीएचसी में डाक्टर उपेंद्र नारायण दिवाकर ने तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
मधेपुरा में दो अलग अलग जगहों पर ऑटों पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में पांच की हालात गंभीर बतायी जा रही है. दोनों ही घटना में ऑटो सवार सभी लोग गंगा स्नान करने जा रहे है. परंतु गंगा स्नान करने की वजाय ये लोग अस्पताल पहुंच गये. पहली घटना कुमारखंड प्रखंड की है. कुमारखंड प्रखंड के रानीपटटी सुखासन से गंगा स्नान के लिए जा रहा ऑटो कोल्हाईपटटी गांव में पलट गया. इसमें सवार लोगों को चोटें लगी तथा दो व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत के सुखासन गांव वार्ड संख्यां-06 से गंगा स्नान के लिए स्थानीय अजय कुमार सिंह के ऑटो से मनिहारी घाट जा रहे थे. इस दौरान एनएच-107 पर कोल्हाय पटटी गांव के पास एनएच में बने गढ़े में पलटी मार दिया.
पल्टी मारने के कारण ऑटो में सवार 12 व्यक्ति को जहां हल्की चोटें लगी. वहीं देबू मंडल एवं गुलया देवी पति सज्जन ऋषिदेव को काफी चोटें लगी. चोट लगने के कारण दोनों की हालत गंभीर हो गई. इसी स्थानीय लोगों के द्वारा ऑटो से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद शेष लोग स्थल से ही बिना गंगा स्नान किए गांव वापस लौट आये. वहीं दूसरी घटना आलमनगर प्रखंड स्थित इटहरी पंचायत के भवंरपुर की बतायी जा रही है. शुक्रवार की शाम भवंरपुर से गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ऑटो भागलपुर भटगामा जीरोमाइल के समीप पलटी गयी. इसमें ऑटो सवार सभी 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरा आटो महादेवपुर घाट के लिए जब निकला तो भागलपुर भटगामा जीरो माइल पर आते ही एक चिमनी के पास मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से सभी को ऑटो से बाहर निकाला गया. वहीं चौसा थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह को घटना की सूचना दी गयी. थाना प्रभारी ने स्थल पर खुद को पहुंच कर सभी घायलों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. पीएचसी में डाक्टर उपेंद्र नारायण दिवाकर ने तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.