श्रीनगर में BSF कैंप पर हमला, 2 आतंकी ढेर, एयरपोर्ट था असली निशाना - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

श्रीनगर में BSF कैंप पर हमला, 2 आतंकी ढेर, एयरपोर्ट था असली निशाना

श्रीनगर में हवाईअड्डे के नज़दीक गोगो हुमहमा इलाके में स्थित BSF कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे फिदायीन हमला किया गया, ये हमला BSF की 182वीं बटालियन पर हुआ है. अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है, वहीं सेना के तीन जवान घायल हुए हैं.

आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की. आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की. बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है.
आतंकी जिस बिल्डिंग में हैं उसे चारों ओर से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है, इसके लिए इलाके में मौजूद एक स्कूल को भी बंद किया गया है. वहीं आईजी कश्मीर का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये आतंकी किस संगठन से हैं.

अभी भी दो आतंकवादियों के बीएसएफ कैंप के अंदर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में छिपे होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में जवानों के परिवार का कोई सदस्य नहीं है. पहले से आतंकवादी हमला होने से संबंधित खुफिया जानकारी होने के चलते बीएसएफ तेजी से प्रतिक्रिया देने में सफल रहा.
सूत्रों की मानें, तो आतंकी पास की ही एक कॉलोनी से आए थे. उन्होंने सबसे पहले एक रिटायर्ड आईजी के घर पर हमला किया, आतंकी किसी वाहन पर नहीं बल्कि पैदल ही आए थे.
दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है, धमाके हो रहे हैं. हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला हो सकने की खुफिया जानकारी थी, लेकिन सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच संभव है आतंकवादी एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश न कर पाए हों.
हमले के पीछे जैश-ए-मुहम्मद के अफजल गुरू स्क्वॉड का हाथ होने की आशंका है. पुलवामा हमले के बाद माना जा रहा था कि जैश-ए-मोहम्मद के दो या तीन और फिदायीन दस्ते घाटी में मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले महीने पुंछ से नियंत्रण रेखा पार कर घाटी में घुस आए थे.
बीएसएफ का यह कैंप श्रीनगर सिविल एवं टेक्निकल एयरपोर्ट के काफी नजदीक है. बीएसएफ इस एयरपोर्ट के आउट रिंग के एक हिस्से की सुरक्षा संभालती है.

कई फ्लाइट कैंसिल 
हमले के बाद एयरपोर्ट की तरफ किसी भी पैंसेजर, कर्मचारी या गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. श्रीनगर से दिल्‍ली जाने वाली गो एयर फ्लाइट रद हो गई है. इसके साथ ही सुबह 7:55 मिनट पर दिल्‍ली जाने वाली एयर एशिया की उड़ान रद्द कर दी गई है. सुबह 9.30 बजे एयर इंडिया की श्रीनगर-लेह उड़ान रद्द हो गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि थोड़ी देर में विमान सेवा शुरू हो सकती है. इसलिए एक-एक करके यात्रियों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर भेजा जाना शुरू किया गया है. 
गृह मंत्री ने बुलाई बैठक
जी न्‍यूज के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने हाल में कश्‍मीर में कई आतंकी हमलों की आशंका जाहिर की थी. इसके लिए 12 आतंकी तीन गुटों में बंटे हुए हैं. इन सबके मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 10 बजे हाई लेवल बैठक बुलाई है. इसमें केंद्रीय गृह सचिव, आईबी चीफ और रॉ चीफ हिस्‍सा लेंगे. 

Post Bottom Ad

Pages