कल मधेपुरा में आयोजित आरएसएस के अनुसांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 02 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस पर स्वदेशी जागरण अभियान में भाग लेने आए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक से राजीनीति, सामाजिक, स्वदेशी सहित मुद्दों पर हमारे न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ के सह संपादक संतोष कुमार राज ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. जब संतोष कुमार राज ने उनसे किशनगंज में निकाले गये मुहर्रम जुलुस के दौरान हुए हिन्दू घरों पर हमले, मंदिरों में काफी तोड़फोड़ सहित वहां की ततमा दलित बस्ती में घर घुसकर तोड़फोड़, बहु-बेटियों से छेड़छाड़ पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए,
संविधान हमें आजादी देती है सभी प्रकार से अपने धर्म को मानने को लेकिन कुछ लोग समाज में द्वेष फैलाना चाहते हैं. किशनगंज में अब हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुके हैं और आसपास के इलाकों में भी हिन्दू अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं इसलिए उधर से लगातार ऐसी घटना जा रही है लेकिन समाज को इसके लिए सोचना पड़ेगा और हमपे लगातार हमले हो रहे हैं और हम उसका प्रतिकार नहीं कर पाते है, हमारे बहु-बेटियों को घर घुसकर छेड़छाड़ की जाती है और हम उसका जबाब भी नहीं दे पाते तो हम कायर हैं. हमें सभी का सम्मान करना चाहिए लेकिन हमारे ऊपर या हमारे समाज के ऊपर कोई भी ऐसी घटना घटती है तो हमें तुरंत इसका जबाब देना चाहिए. नहीं तो ये घटना लगातार बढती जाएगी. सरकार को भी तुरंत इस घटना पर संज्ञान लेते हुए उपद्रवी को जेल में डालना चाहिए. आप देखिये इंटरव्यू में उनके जबाब को-
Post Top Ad
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

Home
देश दुनियां
मधेपुरा एक्सप्रेस
किशनगंज में मुहर्रम के दौरान हुए हिन्दू घरों पे हमला, मंदिर में तोड़फोड़ पर बोले आरएसएस के राष्ट्रीय नेता जबाब नहीं देना हमारे कायरता को दर्शाता है
किशनगंज में मुहर्रम के दौरान हुए हिन्दू घरों पे हमला, मंदिर में तोड़फोड़ पर बोले आरएसएस के राष्ट्रीय नेता जबाब नहीं देना हमारे कायरता को दर्शाता है
Tags
# देश दुनियां
# मधेपुरा एक्सप्रेस
Share This

About News Express Now
मधेपुरा एक्सप्रेस
Labels:
देश दुनियां,
मधेपुरा एक्सप्रेस
Post Bottom Ad
Author Details
Online hindi news portal