पुर्णियां कॉलेज में प्राचार्य को एबीवीपी ने सौंपा मांग-पत्र, की जल्द कार्यवाही की मांग - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

पुर्णियां कॉलेज में प्राचार्य को एबीवीपी ने सौंपा मांग-पत्र, की जल्द कार्यवाही की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कल पुर्णियां कॉलेज, पुर्णियां के प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार को विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग-पत्र सौंपा. प्रदेश सहमंत्री शशि शेखर कुमार, विभाग संयोजक रवि गुप्ता, नगर कार्यकारिणी सदस्य छोटू कुमार यादव, नगरमंत्री कटिहार चन्दन चौबे, रामकुमार मेहता ने प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिलकर प्राचार्य संजीव कुमार से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला सबसे बड़ा छात्र संगठन है और हमेसा छात्रों की समस्याओं को लेकर आगे बढ़कर आवाज उठाती है.



पुर्णियां कॉलेज, पुर्णियां में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, दुरव्यवस्था सहित कई समस्याएं है. विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने जिन मांगों को रखा उसमे से मुख्य मांगे हैं-

1. महिला एनसीसी विंग की जल्द से जल्द व्यवस्था व् महिलाओं का नामांकन जल्द सुनिश्चित किया जाए.
2. पूछ-ताछ केंद्र की व्यवस्था की जाए.
3. पुर्णियां कॉलेज वेबसाइट को सुचारू रूप से अपडेट किया जाए.
4. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए.
5. साइकिल स्टैंड व मोटर साइकिल स्टैंड की व्यवस्था किया जाए.
6. सुचना पट के पास से वहां लगाने से रोका जाए.
7. दलगत राजनीती दलों को कॉलेज में प्रवेश करने से रोका जाए.
8. प्रवेश द्वार ( सुधांशु द्वार ) पर सीसीटीवी कैमरा अविलम्ब लगाया जाए.
9. सभी शिक्षकों व छात्रों  का बायो-मेट्रिक उपस्थिति व् हाजिरी लेने की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए.
10. सुचारू रूप से वर्ग का सञ्चालन व लेबोरटरी को दुरुस्त किया जाए.
11. कॉलेज कैंपस से असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उसपर सुनिश्चित कार्यवाही एवं कैंपस से जल्द हटवाने की व्यवस्था करवाना 
इन प्रमुख मांगों को सौंपकर अविलम्ब कार्यवाही की मांग की.











Post Bottom Ad

Pages