आज बीएन मंडल विवि में स्नातक खण्ड-1 का परीक्षा समय से जो तय था। जो अचानक रद्द कर दिया गया।
कारण बना पुर्णिया के एक निजी कॉलेज का है जहाँ परीक्षा से एक दिन पूर्व तक भी छात्रों को एडमिड कार्ड उपलब्ध नही करा सकी । जिस पर लाजिमी है उस कॉलेज के छात्रों का वबाल काटना । कॉलेज से पता करने पर पता चला कि विश्वविद्यालय ने एडमिड कार्ड बहुत ही विलम्ब से भेजा। इसी सब को ले के प्रतिकुलपति से जन अधिकार छात्र परिसद के सभी साथी मिले। हमारी मुख्य माँगे जाँच प्रति निम्नलिखित है।
1.आखिर छात्रों को एडमिड कार्ड क्यों नही दिया गया।
2.इसका दोषी कौन विवि या कॉलेज?
3.गलती कॉलेज या विश्वधायल करे लेकिन नुकसान सिर्फ छात्र को ही क्यों भुगतना पड़े।
4.लगभग 2लाख छात्रों परीक्षाकेंद्र पर पहुचकर बेरंग लौटना और मानसिक और आर्थिक हनन होना। उसका जिम्मेवार कौन?
5.पता चला है कि उक्त कॉलेज ने 14/10/17 को अपने छात्रों की पंजीयन सूची विश्वद्यालय को दिया।
6.इतना विलम्ब होने के वावजूद विश्वविद्यालय ने किस आधार पर उस कॉलेज की पंजीयन स्वीकार्य की?
7.कही इसके पीछे मोटी रकम का तो कोई खेलमेल तो नही?
8.पता चला है कि उक्त कॉलेज में नामंकन और परिक्षा के लिए जो शुल्क लिया जाता है।उसका रसीद भी छात्रों को नही दिया जाता है।
9.R.K.I कॉलेज खुशीबाग और किसान कॉलेज अररिया का एडमिड कॉलेज उक्त कॉलेज में ही क्यों वितरित हो रहा है।क्या ये सब कॉलेज कागज पर संचालित है क्या?
10.Rkk collage के स्थायी कर्मचारी को अलग कर के डेली वर्कर से काम करवाया जाता है collage में।
11.Rki collage और किसान colage की affiliation किस आधार पे दे दिया गया।जबकि Rki collage का ना तो एडमिशन रजिस्टर है न ही किसी को रसीद दिया सबका ऑफिस Rkk में चलते है।
12.जल्द से जल्द एक टीम का गठन किया जाये।और उक्त collage की जाच हो।जिसमे मुख्य रूप से।अमन कुमार रितेश (विश्विद्यालय अध्यक्ष BNMU),रौशन कुमार बिट्टू जिला अध्यक्ष , प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर ,प्रदेश महासचिव दीपक यादव ,मिथुन यादव,सूरज चौरसिया, प्रदेश सचिब नवीन जी, विश्विद्यालय उपाध्यक्ष रवि कुमार यादव ,पिंटू यादव ,जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी इंजीनियर मुरारी कुमार, पतरघट छात्र अध्यक्ष मुकेश कुमार ,रामप्रवेश रोशन,अमित,रंजीत, विपुल, राणा, जावेद, राजा यदुवंशी, मौजूद थे।।।
कारण बना पुर्णिया के एक निजी कॉलेज का है जहाँ परीक्षा से एक दिन पूर्व तक भी छात्रों को एडमिड कार्ड उपलब्ध नही करा सकी । जिस पर लाजिमी है उस कॉलेज के छात्रों का वबाल काटना । कॉलेज से पता करने पर पता चला कि विश्वविद्यालय ने एडमिड कार्ड बहुत ही विलम्ब से भेजा। इसी सब को ले के प्रतिकुलपति से जन अधिकार छात्र परिसद के सभी साथी मिले। हमारी मुख्य माँगे जाँच प्रति निम्नलिखित है।
1.आखिर छात्रों को एडमिड कार्ड क्यों नही दिया गया।
2.इसका दोषी कौन विवि या कॉलेज?
3.गलती कॉलेज या विश्वधायल करे लेकिन नुकसान सिर्फ छात्र को ही क्यों भुगतना पड़े।
4.लगभग 2लाख छात्रों परीक्षाकेंद्र पर पहुचकर बेरंग लौटना और मानसिक और आर्थिक हनन होना। उसका जिम्मेवार कौन?
5.पता चला है कि उक्त कॉलेज ने 14/10/17 को अपने छात्रों की पंजीयन सूची विश्वद्यालय को दिया।
6.इतना विलम्ब होने के वावजूद विश्वविद्यालय ने किस आधार पर उस कॉलेज की पंजीयन स्वीकार्य की?
7.कही इसके पीछे मोटी रकम का तो कोई खेलमेल तो नही?
8.पता चला है कि उक्त कॉलेज में नामंकन और परिक्षा के लिए जो शुल्क लिया जाता है।उसका रसीद भी छात्रों को नही दिया जाता है।
9.R.K.I कॉलेज खुशीबाग और किसान कॉलेज अररिया का एडमिड कॉलेज उक्त कॉलेज में ही क्यों वितरित हो रहा है।क्या ये सब कॉलेज कागज पर संचालित है क्या?
10.Rkk collage के स्थायी कर्मचारी को अलग कर के डेली वर्कर से काम करवाया जाता है collage में।
11.Rki collage और किसान colage की affiliation किस आधार पे दे दिया गया।जबकि Rki collage का ना तो एडमिशन रजिस्टर है न ही किसी को रसीद दिया सबका ऑफिस Rkk में चलते है।
12.जल्द से जल्द एक टीम का गठन किया जाये।और उक्त collage की जाच हो।जिसमे मुख्य रूप से।अमन कुमार रितेश (विश्विद्यालय अध्यक्ष BNMU),रौशन कुमार बिट्टू जिला अध्यक्ष , प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर ,प्रदेश महासचिव दीपक यादव ,मिथुन यादव,सूरज चौरसिया, प्रदेश सचिब नवीन जी, विश्विद्यालय उपाध्यक्ष रवि कुमार यादव ,पिंटू यादव ,जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी इंजीनियर मुरारी कुमार, पतरघट छात्र अध्यक्ष मुकेश कुमार ,रामप्रवेश रोशन,अमित,रंजीत, विपुल, राणा, जावेद, राजा यदुवंशी, मौजूद थे।।।