बड़ी खबर- सहरसा में ट्रक्टर ने एक व्यक्ति को रौंदा, दिन दहारे एक की मौत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

बड़ी खबर- सहरसा में ट्रक्टर ने एक व्यक्ति को रौंदा, दिन दहारे एक की मौत

संतोष कुमार राज-
आज सहरसा स्थित बाई पास रोड के पास मोटर साइकिल चेकिंग दौरान एक व्यक्ति को एक ट्रक्टर ने रौंद दिया जिससे उसकी तुरंत मौत हो गयी. न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ की टीम जब वहां पहुंची तो आम लोगों द्वारा काफी हंगामा मचाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मो. जावेद एकबाल (40) अपने ससुराल सहरसा बस्ती में रहते थे। सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने बाइक से गए थे। 

स्कूल से लौटने के दौरान तेज गति से आ रही एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने ही लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। जाम कर रहे लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर की गति नियंत्रित नहीं रहती है। मिट्टी लदे ट्रैक्टर से पुलिस चौक के समीप ही अवैध वसूली करती है जिस कारण ट्रैक्टर चालक मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं। लोग परिजनों को मुआवजा देने व अवैध वसूली में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

बस्ती मोहल्ले के आम लोगों ने पूरी तरह रोड को जाम लगाकर नारेवाजी कर रहे थे. जिसके दौरान भीड़ पूरी तरह अनियंत्रित हो चुकी थी. बाद में पुलिस प्रशासन को खबर दी गयी लेकिन प्रशासन थोड़ी देरी से पहुंची. पुलिस प्रशासन को भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा. भीड़ पूरी तरह प्रशासन के विरोध नारेवाजी कर रहे थे.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 

वरीय अधिकारी को सूचना दिए जाने के बाद सदर, बनगांव, महिषी समेत अन्य थाना की पुलिस पहुंची। लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए काफी देर तक जाम स्थल से दूर ही रही। बाद में स्थानीय लोगों के पहल के बाद सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार, सीओ शैलेन्द्र कुमार पहुंचे और लोगों को मनाने का प्रयास किया।



कई उपद्रवी द्वारा पुलिस को अपशब्द भी कहा गया. जिसके बाद कई सामाजिक संगठन के लोग आकर मामला को शांत कराया. लेकिन भीड़ ने ट्रैक्टर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और आग लगाने का प्रयास भी किया गया. बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को शांत कर जाम को छुड़ाया गया. इस जाम के कारण यात्रा करने वाले, आम लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा, लोग पैदल उतर कर ही जाना पड़ा. प्रशासन ने दोषी पर कार्यवाही करने की बात कही है.

Post Bottom Ad

Pages