टीपी कॉलेज को हरा पीएस कॉलेज मधेपुरा बना इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का विजेता - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

टीपी कॉलेज को हरा पीएस कॉलेज मधेपुरा बना इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का विजेता

संपादक: आर.के.झा- भूपेंद्र नारायण मंडल अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो पुरूष प्रतियोगिता 2017 संपन्न हो गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा एवं टीपी कॉलेज मधेपुरा के बीच खेला गया. इसमें पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा की टीम ने छह अंक अर्जित किया. वहीं चार अंक के बढ़त के साथ पार्वती विज्ञान महाविद्यालय को विजेता घोषित किया गया और टीपी कॉलेज को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. विजेता और उपविजतेता खिलाड़ियों को बीएन मंडल विवि के प्रतिकुलपति प्रो डा फारूक अली एवं सचिव क्रीड़ा परिषद बीएन मंडल विवि डा मनोरंजन प्रसाद के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.

 समापन समारोह में मधेपुरा कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं चादर से सम्मानित किया. मौके पर डा मनोरंजन प्रसाद ने प्रतियोगिता में कम टीमों के भागीदारी पर चिंता व्यक्त किया और आशा व्यक्त किया कि आगामी प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी बढ़ेगी. प्रतिकुलपति डा प्रो फारूक अली ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देकर कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखता है. भागीदारी जरूरी है. वैसे आज ही जीत की पहली सीढ़ी है. खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिये. अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार ने विवि को धन्यवाद दिया जो उनके खेल प्रतियोगिता का स्थल दिया तथा सभी का आभार प्रकट किया. मंच संचालन महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गौतम कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर विवि चयन समिति सदस्य चंद्रशेखर अधिकारी, विजय कुमार विमल, डा रायकृष्ण यादव, रेवतीरमण झा, नंदन भारती, क्रीड़ा अध्यक्ष प्रो रत्नाकर भारती, शंभू कुमार, प्रतियोगिता के निर्णायक अरूण कुमार, गुलशन कुमार, बालकृष्ण कुमार एवं राहुल कुमार, प्रो आभाष आनंद, प्रो मनोज भटनागर, प्रो भगवान मिश्र, प्रो चंदेश्वरी यादव, प्रो सच्चिदानंद सचिव, प्रो अभय कुमार, प्रो विजेंद्र मेहता, अमलकिशोर कुमार, योगेंद्र यादव उपस्थित थे. 

Post Bottom Ad

Pages