पी एस कॉलेज में नैक टीम का निरीक्षण शुरू .. - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017

पी एस कॉलेज में नैक टीम का निरीक्षण शुरू ..

संपादक: आर. के.झा- पार्वती विज्ञान कालेज में शुक्रवार से नैक  टीम द्वारा  द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण प्रारम्भ हो गया ।शुबह साढ़े नौ बजे कालेज पहुँची  नेक की टीम का स्वागत प्रधानाचार्य  डॉ  राजीव कुमार के नेतृत्व में कालेज कर्मियों ने किया जबकि एन सी सी द्वारा अतिथियों  कॊ सलामी भी दी गयी ।
  टीम के सदस्यों ने सबसे पहले प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर कालेज की आधारभूत संरचना सहित अन्य एकेड्मिक उपलब्धियों की रिपोर्ट लेकर जाँच शुरू किया ।


   जाँच के पहले चरण में सूचना और संचार तकनीकी कक्ष (आई सी टी ) में विषय वार सम्बन्धित प्राध्यापकों कॊ बुला कर उनसे उनकी उपलब्धियों की जानकारी ली गयी ।छात्रोपस्थिति ,शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारी भी हासिल की गयी ।
इसके बाद टीम के सदस्यों ने कालेज के विभागों में जाकर शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता और उनकी शैक्षिक उपलब्धियों से सम्बन्धित कागजातों  कॊ साक्ष्य स्वरूप देखा ।


नेक की इस टीम में अध्यक्ष प्रो एस के सिँँह हैं ,जो हेमवती नँदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति थे । टीम के समन्वयक डॉ एम ए सुधीर और सदस्य के रुप में डॉ एस बी हेगार्गी का पदार्पण हुआ है ।पहले दिन टीम ने पूर्व छात्र और अभिभावकों के साथ बैठक की और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा और पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया ।निरीक्षण का दौर कल शनिवार कॊ भी जारी रहेगा । 

Post Bottom Ad

Pages