संपादक: आर.के.झा- जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत स्थित पकिलपार गांव में दीपावली की रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. इसमें लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. मिल रही जानकारी के अनुसार लिपिका देवी पति सनोज राय, चंद्रकला देवी पति जयकृष्ण राय की घर में देर रात पटाखे से आग लग गई. मौके पर पहुंचकर विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आपदा कोष से सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इधर, मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत में गुरुवार अहले सुबह आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गयी.
बताया जाता है कि सिगयान वार्ड नंबर 10 निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र अखिलेश यादव के तीन घरों में आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गयी. आग की लपटें काफी तेज होने के कारण घर में रखा हुआ सारा समान ज ल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर वह असफल रहा. हालांकि पंप सेट द्वारा पाइप लगाकर आग पर काबू पाया गया. इस आशय की सूचना मुखिया द्वारा अग्रसारित आवेदन थाना मुरलीगंज एवं अंचलाधिकारी मुरलीगंज को भी प्रेषित किया गया. जिससे पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से सहायता राशि प्रदान हो सके.
बताया जाता है कि सिगयान वार्ड नंबर 10 निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र अखिलेश यादव के तीन घरों में आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गयी. आग की लपटें काफी तेज होने के कारण घर में रखा हुआ सारा समान ज ल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर वह असफल रहा. हालांकि पंप सेट द्वारा पाइप लगाकर आग पर काबू पाया गया. इस आशय की सूचना मुखिया द्वारा अग्रसारित आवेदन थाना मुरलीगंज एवं अंचलाधिकारी मुरलीगंज को भी प्रेषित किया गया. जिससे पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से सहायता राशि प्रदान हो सके.