लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, हो सकती हैं दोनों की गिरफ्तारी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, हो सकती हैं दोनों की गिरफ्तारी

संपादक: आर.के.झा- रेलवे होटल आवंटन मामले में सीबीआई ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ तीसरी बार समन जारी कर पेश होने को कहा है.  इस बार लालू प्रसाद को तीन अक्तूबर और उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को चार अक्तूबर को नयी दिल्ली बुलाया गया है.



अगर इस बार भी पिता-पुत्र नयी दिल्ली स्थित सीबीआई  कार्यालय में अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो हो सकता है कि उन्हें आगे अपनी बात रखने का कोई मौका सीबीआई नहीं दे. इससे पहले दो बार सीबीआई लालू प्रसाद और तेजस्वी को समन जारी कर पूछताछ के लिए नयी दिल्ली बुला चुकी है, लेकिन हर बार कोई-न-कोई कारण बता कर वे हाजिर नहीं हुए.



अगर तीसरी बार भी वे हाजिर नहीं होते हैं, तो पिता-पुत्र की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ कोई भी बड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. सीबीआई ऐसी कोई भी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी. इन दोनों की या किन्ही एक भी गिरफ्तारी भी हो सकती है. यह गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है या कागजी स्तर पर अन्य कई ठोस कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.



लालू प्रसाद व तेजस्वी को पहली बार 11 व 12 अगस्त और दूसरी बार 25 व 26 सितंबर  को बुलाया गया था. एक बार रैली का, तो दूसरी बार किसी अन्य बात का बहाना  बता कर दोनों सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इस बार तीसरी बार उन्हें मौका  दिया गया है.



लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान रेलवे के चार-पांच प्रमुख होटलों की नीलामी में बड़े स्तर पर धांधली और कमीशनखोरी के मामले में सीबीआई ने पांच जुलाई, 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. इसमें लालू प्रसाद, पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत आठ को अभियुक्त बनाया गया है.



इसके बाद उनके पटना स्थित आवास पर करीब 10 घंटे तक सर्च भी किया गया था, जिसमें दर्जनों कागजात समेत अन्य सामान जब्त किये गये थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद 90 दिनों की मियाद पांच अक्तूबर को पूरी होने जा रही है. ऐसे में सीबीआई पर भी दबाव है कि वह इस मामले की केस डायरी जल्द-से-जल्द कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करे.

Post Bottom Ad

Pages