मात्र बीस गज जमीन के लिए चला दी गोली, एक की मौत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017

मात्र बीस गज जमीन के लिए चला दी गोली, एक की मौत

संपादक: आर.के.झा- मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर महेश पंचायत के रामनगर वार्ड संख्यां 12 में भूमि विवाद को लेकर गुरूवार देर रात दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. झड़प में दोनों तरफ से फायरिंग की गयी. गोली फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिल रही जानकारी के अनुसार रामनगर महेश पंचायत के वार्ड संख्यां  12 में स्थानीय कुमोदानंद झा (सेवानिवृत सैनिक) द्वारा कुमारखंड पंचायत के वार्ड संख्यां  03 निवासी नवल झा के 20 डिसमल जमीन का संत विनोवा के द्वारा पर्चा बनवा लिया गया. कथित पर्चा को लेकर दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न भूमि विवाद मारपीट तक पहुंच गयी. हालांकि नवल झा द्वारा न्यायालय में अधिकार वाद दायर कर दिया गया थ. वहीं श्रीनगर थानाध्यक्ष द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा

 144 की कार्रवाई की गई थी. इसके बावजूद एक पखवाड़ा पहले जमीन पर कुमोदानंद झा ने कब्जा करने के उदेश्य से एक झोंपड़ी तथा मचान और चापाकल लगा कर बांस के चचार से घराबंदी कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसे लेकर श्रीनगर थाना में पंचायत किया गया. पंचायत में पंचों द्वारा न्यायालय के फैसले का सम्मान करने को कहा गया और जमीन से अवैध गृह निर्माण हटाने की बात कही गई. साथ ही दोनों पक्षों को अपने - अपने कागजात के साथ विधि विशेषज्ञ से राय लाने को कहा गया. पंचायत के बाद भी कुमोदानंद झा ने निर्माण कार्य को यथावत रखा. इसे लेकर नवल झा की ओर से गुरूवार की रात करीब डेढ़ बजे अवैध निर्माण को हटाने के लिए हमला कर दिया. इस दौरान कुमोदानंद झा अपने सहयोगी सिपाही निर्मल मुखिया, उपेंद्र दास, सुबोध शर्मा, जगदीश दास, चंदेश्वरी दास के साथ वहां सोये हुये थे. हमलावरों ने घटना स्थल पर दो फायर किया तथा मारपीट कर सबों को भगा दिया तथा घर, मचान और चचरी को तोड़ दिया तथा सभी को खुटे से बांध कर वहां से हमलावर भाग निकले. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक को दी गयी. जहां थानाध्यक्ष पहुंचकर सभी को खोला और इलाज कराने हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड भेज दिया. वहीं घटना स्थल से करीब दो सौ गज की दूरी पर शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे स्थानीय महिलाओं ने घास काटने के दौरान जगदीश दास (55) का शव देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद कुमारखंड थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कबजे में ले लिया तथा पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के गंभीरता की जांच की जा रही है. इस संबंध में आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Post Bottom Ad

Pages