पोल से टकरायी बाइक, टूट कर पोल गिरने से युवक की मौत, - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017

पोल से टकरायी बाइक, टूट कर पोल गिरने से युवक की मौत,

संपादक:आर.के.झा-
मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम  एनएच 107 पर मवेशी हाट के नजदीक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चालक की मौत से सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराने से हो गई. वहीं पीछे बैठे 20 वर्षीय सचिन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया  . घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकरी मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी विकास सिंह, पुलिस पदाधिकारी हरेराम ¨सिंह, गौरीशंकर सिंह घटना स्थल पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

इस बाबत एक प्रत्यक्षदरर्शी ने बताया कि आलमनगर से काली मेला देखकर मोटरसाइकिल से युवक उदाकिशुनगंज जा रहा था. इसी दौरान मधेली मवेशी हाट के पास मोटरसाइकिल खंभे से टकरा गया.टकराने के बाद  टूटकर खंबा चालक के ऊपर गिर गया.इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी एंव अंचलाधिकारी  ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक और घायल हुए दोनों लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान आलमनगर थाना क्षेत्र के मधेली ऐकोनिया गांव के 22 वर्षीय अजय कुमार पिता, विशो शर्मा तथा घायल 20 वर्षीय सचिन कुमार, पिता राजू शर्मा ग्राम मधेली ऐकोनिया निवासी के रूप में हुआ है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया, परिजनों के चीत्कार से सभी की आँखे नम हो गयी.

Post Bottom Ad

Pages