बीएनएमयू: निजी बीएड कॉलेजों में एक लाख में होगा छात्रों का बीएड में नामांकन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

बीएनएमयू: निजी बीएड कॉलेजों में एक लाख में होगा छात्रों का बीएड में नामांकन

संपादक: आर.के.झा- भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में बुधवार को सभी सात अंगीभूत एवं दस निजी बीएड कॉलेजों के प्रधानाचार्य की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति प्रो डा फारूक अली ने सबसे पहले बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य एवं विवि के पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र सहित क्षेत्र की आम जनता को रोशनी का पर्व दीपावली व महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामना दी. बैठक में प्रभारी कुलपति ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की अधिसूचना संख्या 107 दिनांक 14 मार्च 2016 द्वारा राज्य के निजी गैर अनुदानित पेशेवर अध्यापक शिक्षा संस्थानों में बीएड कोर्स हेतु सत्र 2015-17 से प्रति छात्र अधिकतम 50 हजार रूपये मात्र का वार्षिक शुल्क अर्थात‍् दो वर्ष के संपूर्ण कोर्स हेतु कुल एक लाख रूपये मात्र प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही वह भी निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त निर्धारित शुल्क अधिकतम है, परंतु संस्थान द्वारा यदि इस सीमा से कम व्यय किया गया है तो नामांकन शुल्क के रूप मं उतनी कम राशि ली जायेगी.

 इसे राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध उच्च कोटि के संस्थानों द्वारा लागू किया जाना बाध्यकारी होगा. इसी क्रम में यह स्व-वित्तपोषित आधार पर एनसीटीइ द्वारा मान्यता प्राप्त सीटों के विरूद्ध राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों, विश्वविद्यालय अधीन संचालित अंगीभूत महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों, राजकीय महिला महाविद्यालय से संचालित बीएड कोर्स के लिए समान रूप से उपरोक्त सभी शर्तों के साथ लागू होगा. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी पत्र के आलोक में राज्य के निजी व अंगीभूत बीएड कॉलेजों में बीएड कोर्स हेतु सत्र 2015-17 से प्रति छात्र एक वर्ष के लिए अधिकतम 50 हजार रुपये तथा संपूर्ण कोर्स के लिए एक लाख फीस लिए जाने के निर्णय को विश्वविद्यालय लागू कर रही है. बैठक में कहा गया कि विवि अंतर्गत सभी बीएड कॉलेज इस निर्णय को लागू करें. इस पर सभी बीएड कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका पालन किया जाएगा. विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में सभी निजी व अंगीभूत बीएड कॉलेजों को पत्र हस्तगत करा दिया गया. बैठक में बीएड विभाग के डीन डॉ राणा जयराम सिंह, कुलसचिव डॉ कुमारेश प्रसाद ¨सिंह, डीएसडब्लू डॉ अनिलकांत मिश्रा,  परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस डा अरूण कुमार पीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डा राजीव सिन्हा, रमेश झा महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डा रेणु सिंह, आर एम कॉलेज सहरसा के प्रधानाचार्य डा झा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य डा अ शोक कुमार, एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव, टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एचएलएस जौहरी, ईस्ट एंड वेस्ट के रजनीश रंजन, डा अशोक कुमार सहित सभी बीएड कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages