बिहार : आखिर इन निर्भया के लिए कब मीडिया पिटेगी छाती, गोपालगंज में रेप के बाद सिर तक काट लिया - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 30 सितंबर 2017

बिहार : आखिर इन निर्भया के लिए कब मीडिया पिटेगी छाती, गोपालगंज में रेप के बाद सिर तक काट लिया

जहाँ दशहरा पर पुरे देश में माँ दुर्गा की आराधना चल रही है. नारी शक्ति का मिशल पेश किया जा रहा है. वही गोपालगंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जो मानव समाज के लिए शर्मनाक है.
 बिहार के गोपालगंज में हुई दिल दहला देने वाली इस घटना का ख्‍ुालासा तब हुआ जब शुक्रवार को स्‍थानीय लोगों की नजर सिरकटी लाश पर पड़ी। युवती को अगवा कर उसके साथ गैंग रेप किया, फिर सिर काटकर लेते गए।
जानकारी के अनुसार गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गन्‍ने के खेत में शुक्रवार सुबह करीब 23 साल की एक युवती की नग्‍न सिरकटी लाश मिली। कहा जा रहा है कि हत्‍यारों ने पहले युवती के साथ गैंग रेप किया, फिर उसकी सिर काटकर हत्‍या कर दी और साक्ष्‍य छिपाने के लिए सिर को गायब कर दिया।
स्‍थानीय लोगों के अनुसार घटना स्‍थ्‍ाल के आसपास गांजा के पैकेट भी पड़े मिले हैं। इससे आशंका जताई गई है कि अपराधियों ने वहां नशा भी किया होगा। पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया है।

Post Bottom Ad

Pages