अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कल बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय कर शैक्षणिक कुव्यवस्था, छात्रसंघ चुनाव, सत्र नियमितीकरण जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर विशाल छात्र रैली का आयोजन होगा । इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे सातों जिलों के छात्र इस कुम्भकरणी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा ।
विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली हुई है । कोई भी कोर्स समय पर नहीं हो पाता है जिससे लाखों छात्र अपने भविष्य को सवांर नहीं पाते, नौकरी छूट जाती है लेकिन इससे विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता । लेकिन एबीवीपी इसे बर्दास्त नहीं कर सकती कल भी लड़ाई थे और आज भी लड़ेंगें । इसीलिए सभी छात्र अपना भविष्य बचाने हेतु इस रैली में शामिल हो ।