मंडल विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कुव्यवस्था के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 23 जुलाई 2017

मंडल विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कुव्यवस्था के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन


मधेपुरा। एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने पूर्व कुलपति द्वारा अपने आवास पर मेडिकल कॉलेज की कॉपी जांच सहित अन्य मामले को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व के वीसी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता बस एक मांग कर रहे थे कि भ्रष्ट वीसी एवं विश्वविद्यालय के शिक्षा माफिया पर इस कुकृत्य के मामले में जल्द से जल्द एफआइआर दर्ज हो। वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं के एक शिष्ट मंडल ने अपनी मांगों का एक स्मार पत्र भी कुपलपति को सौंपा।
मौके पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार, आलोक राज, आयुष मिश्रा, प्रबोध हिमांशु, विराज, निशांत, गौरव, नीरज, रूपेश, प्रभात मिस्टर सहित अन्य मौजूद थे। इधर कुलपति डॉ. एके राय ने बताया कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास की जा रही है। कॉपी मूल्यांकन जांच मामले की जांच चल रही है। मामला राजभवन में चल रहा है। वहां से जो भी मांगा जा रहा है उसे उपलब्ध कराया जा रहा है। जांचोपरांत कार्रवाई होगी। ननटेरियवन मा‌र्क्स सीट व प्रमाण पत्र की जांच की गई है। सारा कार्य नियम के तहत की गई है। छपाई में नाम व अंक पत्र में गड़बड़ी को दूर करने के लिए ऑफसेट कम्पनी को लिखा गया है।
मुख्य मांगे :
- पूर्व कुलपति के आवास पर हुई मेडिकल कॉपी जांच एसटीआई से हो।
- विवि प्रशासन अपने स्तर से दोषी पर कार्रवाई करे
- ननटेरियबल मा‌र्क्स सीट व प्रमाण पत्र के अवैध छपाई एवं अग्रिम भुगतान में हुई अनियमितता की जांच कर दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाय
- विश्वविद्यालय प्रशासन मेडिकल कॉपी जांच एवं नन टेरियल मा‌र्क्ससीट प्रमाण पत्र मामले में दोषी पदाधिकारी पर अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की जाय
- पूर्व कुलपति के कार्यकाल का विजिलेंस जांच हो।
- बीएड पार्ट वन प्रमोटेड एवं पें¨डग वाले छात्रों के कॉपी का पूर्न मूल्यांकन हो।
- स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट-2 के प्रमोटेड एवं पें¨डग छात्रों का पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जल्द प्रकाशन हो।

Post Bottom Ad

Pages