चीन मामले पर संसद में गरजीं सुषमा, 'हमें कोई नहीं घेर सकता', 5 खास बातें - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

चीन मामले पर संसद में गरजीं सुषमा, 'हमें कोई नहीं घेर सकता', 5 खास बातें

नई दिल्लीः राज्यसभा में आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद बयान दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि चीन भारतीय सीमा में बुल्डोजर भेज रहा है. उन्होंने कहा कि चीन की मांग है कि डोकलाम से भारतीय सैनिक हटे, लेकिन हम चाहते हैं कि इस मामले पर दोनों देशों के बीच बातचीत हो. सुषमा ने इस विवाद पर देश को आश्वस्त किया कि हमारी सीमाएं सुरक्षित है और इस मुद्दे को लेकर भारत विश्व पटल पर मजबूती के साथ खड़ा है. सभी देशों का मानना है कि इस मामले में भारत का रुख सही है. सुषमा ने यह भी कहा कि हमारी सेनाएं मुस्तैद हैं और हमें कोई नहीं घेर सकता.
चीन मामले पर संसद में गरजीं सुषमा, 'हमें कोई नहीं घेर सकता', 5 खास बातें

भारत-चीन सीमा पर गतिरोध के ऊपर अमेरिका ने जताई चिंता, डोकलाम में आमने-सामने है दोनों मुल्कों की सेना
सुषमा ने कहा कि कि चीन ट्राइजंक्शन प्वाइंट का उल्लंघन कर रहा है. विदेश मंत्री ने बताया कि इस बार चीन चाहता था कि ट्राइजंक्शन को लेकर 'स्टेटस क्वो' यानी यथापूर्व स्थिति खत्म हो जाए. सुषमा ने कहा कि ट्राइजंक्शन प्वाइंट में चीन की दखल होते ही भारत के हित इस मामले से सीधे तौर पर जुड़ गए. अगर चीन यहां की यथापूर्व स्थिति को बदल देता तो हमारी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती. 
डोकलाम विवाद: भारत से जंग की तैयारी मेें चीन, सीमा के पास इकट्ठा किए गोला बारूद और हथियार!
चीनी सेना से आमना-सामना पर सुषमा ने कहा कि अगर बातचीत के लिए दोनों देशों द्वारा सेनाएं पीछे हटाने की शर्त रखी गई तो इसमें कुछ भी गलत नहीं था. विदेश मंत्री के मुताबिक, भारत की ओर से इस मामले में कोई भी गैर वाजिब कदम नहीं उठाया गया है.
विदेशी राजनयिक भारत के कदम से 'स्तब्ध' हैं, भारत अपने जवानों को हटाए: चीन
ट्राइजंक्शन को लेकर क्या था 2012 का समझौता
सुषमा ने बताया भारत ने इस मामले के हल के लिए प्रतिनिधि तय किए हैं. विदेश मंत्री के मुताबिक, सीमा तय किए जाने का मामला देशों को आपस में सुलझाना होता है, लेकिन एक जगह ऐसी थी, जिसे ट्राइजंक्शन कहते हैं. इसे लेकर 2012 में समझौता हुआ था कि भारत, चीन और थर्ड कंट्री यानी कि भूटान मिलकर सीमा तय करेंगे. विदेश मंत्री के मुताबिक, इसके बाद, चीन बीच-बीच में इस क्षेत्र में आता रहा और उसकी हल्की-फुल्की गतिविधियां जारी रहीं. हालांकि, इस बार चीनी सेना बुलडोजर और भारी साजो-सामान लेकर पहुंच गई. 
सिक्किम विवाद: 'चीन को यह मान लेना चाहिए कि भारत ऐसी ताकत है, जिसे महत्व देना जरूरी'
'समुद्री सीमा को लेकर भारत चौकन्ना है'
सुषमा ने हिंद महासागर में चीन के भारत को घेरने पर कहा कि ऐसी खबरें आई थीं चीन समुद्री ताकत बनना चाहता है. इसके लिए उसने समुद्री सीमाओं के आसपास सक्रियता बढ़ाई है, लेकिन भारत अपनी सुरक्षा के बारे में बहुत चौकन्ना है, इसलिए उसे कोई घेर नहीं सकता. सुषमा ने बताया कि भारत की स्थिति दक्षिण चीन सागर के बारे में बिल्कुल साफ है. वहां फ्रीडम ऑफ नेविगशन होनी चाहिए. किसी तरह से व्यापार को बाधित नहीं बनाना चाहिए. 

Post Bottom Ad

Pages