राष्‍ट्रपति चुनाव रिजल्‍ट 2017, पहले राउंड में रामनाथ कोविंद काफी आगे - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

राष्‍ट्रपति चुनाव रिजल्‍ट 2017, पहले राउंड में रामनाथ कोविंद काफी आगे

नई दिल्‍लीसंसद भवन में देश के 14वें राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए चल रही मतगणना का पहला राउंड पूरा हो गया है. जैसा कि माना जा रहा था कि एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद विपक्ष की उम्‍मीदवार मीरा कुमार से काफी आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में कोविंद को जहां 60683 वोट वैल्‍यू मिले हैं, वहीं मीरा कुमार के खाते में 22941 वोट वैल्‍यू गए हैं. मतगणना शाम पांच बजे तक पूरी हो जाने की उम्‍मीद है.
पहली राउंड के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिए हैं,  जबकि मीरा कुमार के पक्ष में 225 सांसदों के वोट गए हैं. गौरतलब है कि देश का नया राष्‍ट्रपति चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था. 25 जुलाई को नए राष्‍ट्रपति शपथ लेंगे. 

यह भी पढ़ें- यूपी से पहले और देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद!
                                                                             यह है प्रक्रिया
- सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जाएगी और फिर राज्यों से आई मतपेटियों को वर्णमाला के आधार पर खोला जाएगा.
- वोटों की गिनती चार अलग- अलग मेजों की जाएगी, यानी चार जगह पर एक साथ वोटों की गिनती होगी.
- राष्‍ट्रपति चुनाव की मतगणना आठ चरणों में की जाएगी, इसके लिए कुल साढ़े दस लाख वोट हैं.
- राष्ट्रपति चुने जाने के लिए कुल वोटों के आधे से एक वोट अधिक हासिल करना ज़रूरी है. यानी इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने से ही जीत तय नहीं होती है. राष्‍ट्रपति वहीं बनता है, जो सांसदों और विधायकों के वोटों के कुल वेटेज का आधा से ज्यादा हिस्सा हासिल करे.
- इस समय राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए कुल वेटेज 10,98,882 है. यानी जीत के लिए उम्‍मीदवार को 5,49,442 वोट हासिल करने होंगे.
कोविंद के गांव में जश्‍न का माहौल
रामनाथ कोविंद के कानपुर स्थित परौंख गांव में लोग जश्‍न मना रहे हैं. कोविंद के गांव और परिवार के लोगों ने उनकी जीत की कामना के लिए हवन किया. इससे पहले विपक्ष की उम्‍मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि मैं रामनाथ कोविंद का सम्‍मान करती हूं. राष्‍ट्रपति चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. हमने मूल्‍यों और विचारधारा की लड़ाई लड़ी है. हमने लोगों की आवाज को बुलंद किया है.


मतदान में कुल 4,896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिनमें 4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद शामिल हैं. राज्यों की विधान परिषदों के एमएलसी निर्वाचक मंडल का हिस्सा नहीं हैं. मतदान के लिए संसद भवन में एक मतदान केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages