मधेपुरा/बिहार: लायंस क्लब फेमिना मधेपुरा की सदस्यों ने शिक्षा की बेहतरी और स्टूडेंट्स के भविष्य निर्माण में सक्रिय एवं सार्थक भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब फेमिना द्वारा शिवा हॉस्पिटल कैम्पस में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता फेमिना की अध्यक्ष डॉ.अनीता कुमारी डॉली और संचालन सचिव सारिका कुमारी ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अनीता कुमारी डॉली ने कहा कि बच्चों का भविष्य निर्माण शिक्षकों के कंधे पर ही रहता है। अपने दायित्वों के प्रति सजग और छात्रों के प्रति समर्पित शिक्षक समाज और देश के निर्माता होते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति देश रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के सर्वोच्च पद पाने के बाद भी अपने को शिक्षक के रूप में अपने ढाले रखा। इससे पता चलता है कि शिक्षक की भूमिका कितनी बड़ी होती है।
फेमिना की पूर्व अध्यक्ष अग्रणी घोष ने कहा कि शिक्षकों को नई तकनीक का लाभ लेते हुए स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने में आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान का प्रतीक है। डॉ. राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे और एक प्रतिष्ठित विद्वान व दार्शनिक थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक उत्सव नहीं है। यह शिक्षा का गुणवत्ता में सुधार का अवसर है।
सचिव सारिका कुमारी ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान के बराबर होता है। अच्छे शिक्षक से ही किसी भी देश की तरक्की होती है। उन्होंने कहा कि भारत में गुरु परंपरा सदियों पुरानी रही है।
सम्मान समारोह में मधेपुरा कॉलेज की डॉ. भारती झा, केबी विमेंस कॉलेज की डॉ. तंद्रा शरण, मिडिल स्कूल जगजीवन आश्रम की डॉ. चंदा कुमारी और सीएम साइंस डिग्री कॉलेज के डॉ. संजय कुमार परमार को विशेष रूप से सम्मानित किया। उपहार के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा भी दिया गया।
लायंस क्लब के एडीजी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि फेमिना ने मधेपुरा में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को बखूबी निभा कर अपने दायित्वों का सफल संचालन कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए फेमिना की सराहना की।
रिंकू सिंह ने कहा कि शिक्षकों के त्याग से ही बच्चे बेहतर नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सेवा भाव को सम्मानित करने का काम लायंस क्लब फेमिना कर रहा है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें