BNMU:"भविष्य की रसायन विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 31 अगस्त 2025

BNMU:"भविष्य की रसायन विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं"...

● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित  विश्वविद्यालय  रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित “Next Generation Chemistry Innovations Driving the Future” विषयक दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस  का सफल समापन शनिवार को हुआ। 
दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस शोध, नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। दो दिनों तक चले इस शैक्षणिक पर्व में देशभर के कई प्रतिष्ठित/नामचीन विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से आए विद्वानों, शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों ने भाग लिया।
सम्मेलन के अंतिम दिन शोध एवं नवाचार की झड़ी लग गई। कुल 80 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए, जिनमें विभिन्न शोधार्थियों ने रसायन विज्ञान के नवीन आयामों, हरित रसायन , जैव-रसायन , नैनोमैटेरियल्स, औषधीय रसायन, डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर आधारित अध्ययन साझा किए गए।
कॉन्फ्रेंस के दौरान विशेष रूप से ओरल प्रजेंटेशन और पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इन प्रस्तुतियों में शोधार्थियों ने अपने कार्य को अत्यंत रचनात्मक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। 
निर्णायक मंडल की टीम ने शोध की मौलिकता, शोध-पद्धति, प्रस्तुति कौशल और भावी उपयोगिता को आधार मानकर मूल्यांकन किया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस का एक विशेष आकर्षण  रसायन शास्त्र विभाग द्वारा प्रदत्त प्रतिष्ठित पुरस्कारों का वितरण रहा। ओरल एवं पोस्टर प्रजेंटेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को  पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इन पुरस्कारों के वितरण का उद्देश्य युवा शोधार्थियों को प्रोत्साहित करना और रसायन शास्त्र के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तलाश कर सामने लाना है।
जादवपुर विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल  के प्रो. चितरंजन सिन्हा ने रसायन विज्ञान में नवीन शोध प्रवृत्तियों पर केंद्रित व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नई प्रौद्योगिकियों, डेटा-विश्लेषण और बहु-विषयी दृष्टिकोण से भविष्य की रसायन शास्त्र अधिक उपयोगी और व्यावहारिक बनती जा रही है।
सभी वक्ताओं ने  शोधार्थियों से कहा कि वे केवल शोध-प्रकाशन तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और पर्यावरण को लाभान्वित करने वाले शोध पर ध्यान दें।
समापन के मौके पर एचओडी डॉ. नरेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों, संसाधन व्यक्तियों और आयोजन समिति, प्रेस/मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस की सफलता विभागीय टीम वर्क का परिणाम है और आने वाले समय में विभाग और भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन करेगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages