● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर एक साथ बीएड फर्स्ट ईयर सेशन 2024-26 एवं बीएड फाइनल ईयर सेशन 2023-25 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि बिना विलम्ब शुल्क के साथ बीएड फर्स्ट ईयर सेशन 2024-26 एवं बीएड फाइनल ईयर सेशन 2023-25 का परीक्षा फॉर्म 25 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक है।
वहीं विलंब शुल्क के साथ दोनों का 16 अप्रैल 2025 तक है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी जानकारी तथा दिशा निर्देश यूएमाआईएस पोर्टल पर दी गई है।।
PG 1st semester 2024-26 ka special exam ka date kb nikalega
जवाब देंहटाएं