कॉलेज कैम्पस:"टीपी कॉलेज शिक्षक संघ का हुआ पुनर्गठन"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

कॉलेज कैम्पस:"टीपी कॉलेज शिक्षक संघ का हुआ पुनर्गठन"...

● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज, मधेपुरा के शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रतनदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक संघ का पुनर्गठन किया गया। इसमें रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रतनदीप को अध्यक्ष,  दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर को सचिव तथा अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रो. दीपक कुमार राणा को कोषाध्यक्ष चुना गया। 
इसके अलावा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्ण मणि को उपाध्यक्ष तथा राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो. मिथिलेश कुमार एवं हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ. कुमार सौरभ को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रत्येक माह आयोजित होगी बैठक:
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ की बैठक प्रत्येक माह की पहली तारीख को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले सभी शिक्षकों का एक सम्मान समारोह  और सभी नवागंतुक शिक्षकों का सम्मान/परिचय समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी नवदायित्ववान पदाधिकारियों के अतिरिक्त अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रोहिणी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यासमीन रशीदी, हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार सुमन, मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मधुनंदा, अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमार गौरव आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages