● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्नातक(फोर ईयर सीबीसीएस कोर्स) फर्स्ट सेमेस्टर(आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स) दिसम्बर-2024( सेशन2024-28) का परीक्षा फॉर्म यूएमआईएस पोर्टेल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भरने/भराने की तिथि पुनः वर्द्धित/बढ़ा दी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि अब स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म ₹200(दो सौ रुपये) विलम्ब शुल्क के साथ 15 दिसम्बर 2024 तक भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा फ़ॉर्म भरने संबंधी जानकारी तथा दिशा निर्देश यूएमआईएस पॉर्टल पर दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 19 दिसम्बर से स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें