मधेपुरा की लेडी डॉन दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट में उपयोग की गई बाइक के साथ गिरफ्तार - चार साथी फरार - जल्द होगी गिरफ्तारी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 8 दिसंबर 2024

मधेपुरा की लेडी डॉन दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट में उपयोग की गई बाइक के साथ गिरफ्तार - चार साथी फरार - जल्द होगी गिरफ्तारी

अब अपराध की दुनिया में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। हालांकि पकड़े जाने पर वे अपना गुनाह अन्य साथियों पर मढ कर खुद को निर्दोष साबित करने का भी प्रयास कर रही है। 
शनिवार को जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पस्तपार थाना गश्ती पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति और एक महिला को घेरने का प्रयास किया था। इस दौरान एक बाइक के साथ चार अपराधी जहां भागने में सफल रहा। वहीं दूसरी बाइक और उस पर सवार मधेपुरा जिले की लेडी डॉन पुलिस के हत्थे चढ़ी। जिनकी तलाशी लिए जाने पर दो देसी कट्टा , उनके दो जिंदा कारतूस और लूटपाट में उपयोग की जा रही एक बाइक को जब्त किया गया था। उनके अन्य फरार चार लुटेरे साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी।
पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि गुप्त गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार कुछ अपराधी किस्म के युवक एक महिला के साथ अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद गस्ती में निकली पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी को सूचना दी गई। जिन्हें घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद उनके द्वारा जिरवा मोड़ के आगे तीन मुहानी चौक के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों को घेरने का प्रयास किया गया था। लेकिन इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक जहां भागने में सफल रहे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक अपराधी भी बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहा था। हालांकि पुलिस की घेराबंदी में लेडी डॉन पकड़ में आई थी। जिनकी तलाशी लिए जाने पर उनके कमर से दो देसी कट्टा और उनके दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। साथ ही उनकी बाइक जब्त कर ली गई थी। 
उन्होंने आगे बताया कि पकड़ में आए लेडी डॉन मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया कलौथ मुसहरी गांव, वार्ड नंबर - 5 निवासी संतोष यादव की पत्नी पिंकी देवी थी। जिनके कमर से दो देसी कट्टा और उनके दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। जिसको लेकर पस्तपार थाना कांड संख्या - 46/24 दर्ज की गई थी। गिरफ्तार महिला से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बीते 3 दिसंबर को उनका भगिना हलदर कुमार अपने तीन अन्य अपराधी साथी के साथ दो देसी कट्टा और कारतूस लेकर उनके घर पहुंचे थे। उक्त बाइक भी साथ में लेकर आए थे। जिनका अगला हिस्सा टूटा हुआ था। बाइक की टूटने टूटे होने की जानकारी लेने पर उनका भगिना ने बताया था कि जिरवा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास लूट के दौरान गोली फायर कर भागते समय उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वे हथियार छिपाने उनके घर आए थे। अब वे लोग उक्त हथियार और बाइक को किसी अन्य जगह पर छिपाने के लिए निकली हुई थी। गिरफ्तार महिला के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए जहां छापामारी की जा रही है। वहीं उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages