जिले के सौर बाजार थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात की गई कार्रवाई में 20 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ को कार में छिपा कर ले जा रहे दो कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वे अपनी कार के ऊपर भारतीय रेल सेवा की ब्रांड और सरकारी नेम प्लेट लगाकर पुलिस की आंख में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे थे। उनकी कार और दो मोबाइल को जब्त कर ली गई थी।
सौर बाजार थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम जिला आसूचना इकाई से सूचना प्राप्त मिली कि क्षेत्र के भवटिया चौक की तरफ से एक उजले रंग की बलेनो कार संख्या बीआर 19 भी 3928 में कुछ तस्कर कोडिंन युक्त कफ सिरफ लेकर सौर बाजार की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिस क्रम में उक्त कार आई। जिसे रुकने का इशारा किया गया। ऐसे में कार सवार कार को मोड़कर तेजी से भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उक्त कार की तलाशी लिए जाने पर कार में छिपा कर रखे गए 200 बोतल कुल 20 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया। मौके से ही कार में सवार दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कारोबारी पुलिस को चकमा देने के लिए कार में भारतीय रेल सेवा की बोर्ड लगाकर और सरकारी नेम प्लेट लगाकर कोरेक्स कफ सिरएफ का कारोबार कर रहे थे। जिसको लेकर सौर बाजार थाना कांड संख्या - 562/24 दर्ज की गई थी। गिरफ्तार कारोबारी सौर बाजार थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ गांव, वार्ड नंबर - 9 निवासी गोनर यादव के पुत्र संजीव कुमार और चंदौर गांव, वार्ड नंबर - 8 निवासी मनोज यादव के पुत्र रंजन कुमार थे। जांच टीम में उनके अलावे बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार , जिला आज सूचना इकाई के कर्मी, पुलिस पदाधिकारी और अवर निरीक्षक गुड़िया कुमारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें