● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू की अंगीभूत इकाई पार्वती साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो अशोक कुमार के समक्ष विश्वविद्यालय सेवा आयोग,पटना से चयनित मैथिली विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर राजश्री ने योगदान समर्पित की।
राजश्री की स्नातक की पढ़ाई ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से हुई है।
इन्होंने 2019 में यूजीसी नेट- जेआरएफ उत्तीर्ण हुई।
वर्तमान में राजश्री ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में एसआरएफ (सीनियर रिसर्च फेलो) के रूप में कार्य कर रही थी।
पीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो अशोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग,पटना से नव चयनित शिक्षकों के आने से कॉलेज में पठन-पाठन सुगम होगा।
इस मौके पर परिसंपदा पदाधिकारी अशोक पोद्दार, पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार(रजिस्ट्रेशन) डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ मनोज कुमार ,ई रितेश कुमार,सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें